Advertisement

अंतरिक्ष में चूहे भेजेगा नासा

अमेरिकी अंतरिक्ष ऐजेंसी नासा अब अंतरिक्ष में लंबी अवधि के लिए चूहे भेजने की योजना बना रही है. वेबसाइट 'स्पेस डॉट कॉम' के मुताबिक, अंतरिक्ष में पहले भी चूहे भेजे जा चुके हैं, लेकिन नए चूहे अंतरिक्ष यात्री के रूप में 30 से 90 दिनों तक वहां रहेंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वे कितनी जल्दी अचेत होते हैं.

NASA NASA
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 23 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष ऐजेंसी नासा अब अंतरिक्ष में लंबी अवधि के लिए चूहे भेजने की योजना बना रही है. वेबसाइट 'स्पेस डॉट कॉम' के मुताबिक, अंतरिक्ष में पहले भी चूहे भेजे जा चुके हैं, लेकिन नए चूहे अंतरिक्ष यात्री के रूप में 30 से 90 दिनों तक वहां रहेंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वे कितनी जल्दी अचेत होते हैं.

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) की मुख्य वैज्ञानिक जूली रॉबिंसन ने बताया, 'इससे अंतरिक्ष मिशनों पर लंबी अवधि के लिए जानवरों के अध्ययन का समय मिलेगा.' अब तक लगभग 35 अध्ययनों में चूहों को अंतरिक्ष भेजा जा चुका है, इनमें कुछ अध्ययनों में चूहों को दो हफ्ते से अधिक समय के लिए अंतरिक्ष भेजा गया.

रॉबिंसन ने बताया कि प्रयोग के लिए छोटे आकार वाले और कम भोजन खाने वाले जानवर चूहे को प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि चूहों की न्यूरोकांगिनिटिव प्रक्रिया मानव के समान होती है. जीवित जीवों पर माइक्रोग्रेविटी के प्रभाव को अच्छी तरह समझने के लिए अनुसंधानकर्ता आईएसएस में जीवन विज्ञानों पर अधिक प्रयोग करने पर जोर दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement