Advertisement

BSP के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज कांग्रेस में होंगे शामिल

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वो पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद अपने समर्थक नेताओं के साथ नई दिल्ली में कांग्रेस के महासचिव और यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेंगे.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज कांग्रेस में होंगे शामिल नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज कांग्रेस में होंगे शामिल
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

बसपा में कभी कद्दावर नेता और मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज कांग्रेस का दामन थामेंगे. सिद्दीकी के साथ करीब एक दर्जन पूर्व सांसद और विधायक भी कांग्रेस में शामिल होने की बात कही जा रही है.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वो पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद अपने समर्थक नेताओं के साथ नई दिल्ली में कांग्रेस के महासचिव और यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि नसीमुद्दीन BSP सुप्रीमो मायावती का दाहिना हाथ माने जाते थे. पार्टी का मुस्लिम चेहरा थे. पिछले साल यूपी के 2017 विधानसभा चुनाव के बाद मई में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

माया पर लगाए थे आरोप

पार्टी से निकाले जाने के बाद सिद्दीकी ने मायावती पर पलटवार करके कई आरोप लगाए थे. उन्होंने मायावती के साथ बातचीत के रिकार्डिंग भी जारी की थी, आरोप लगाया था कि इसमें मायावती उनसे पैसे पहुंचाने की बात कर रही हैं.

मायावती के राइट हैंड माने जाते थे!

नसीमुद्दीन बीएसपी की सभी सरकारों और पार्टी में वह अहम पदों पर रहे हैं. मौजूदा समय में वह विधानपरिषद सदस्य हैं बसपा से निकाले जाने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा नाम से एक मोर्चा बनाया था और बसपा से निकाले गए लोगों को एकजुट कर रहे थे.

Advertisement

सिद्दीकी के साथ उनके बेटा अफजल सिद्दीकी और बसपा के कई पूर्व पदाधिकारी भी कांग्रेस में शामिल होंगे. अफजल सिद्दीकी बसपा के टिकट पर 2014 में फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. यूपी के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के पश्चिम यूपी में पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका भी निभाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement