Advertisement

नसीरुद्दीन शाह की बेटी पर क्लिनिक में मारपीट करने का आरोप, शिकायत दर्ज

दोस्त की मदद के लिए हीबा बिल्लियों संग पशुचिकित्सा क्लिनिक पहुंची थीं. लेकिन कुछ वजहों से बिल्लियों की नसबंदी नहीं की जा सकी. माना जा रहा है कि इसी के बाद हीबा की दो महिला कर्मचारियों संग झड़प हो गई.

नसीरुद्दीन शाह नसीरुद्दीन शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

मुंबई के वर्सोवा में स्थित एक पशुचिकित्सा क्लिनिक ने नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर मारपीट का आरोप लगाया है. क्लिनिक ने आरोप लगाया है कि हीबा ने 16 जनवरी को वहां काम करने वाली 2 महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने ने हीबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

ये है मामला

फेलाइन फाउंडेशन की तरफ से वर्सोवा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. इसी संस्था की तरफ से जानवरों के इलाज के लिए ये पशुचिकित्सा क्लिनिक चलाया जाता है. 16 जनवरी को हीबा की वाइल्ड वुड पार्क में रहने वाली दोस्त सुप्रिया शर्मा ने अपनी दो बिल्लियों की नसबंदी कराने के लिए स्लॉट बुक किए थे.

सुप्रिया किसी कारण से क्लिनिक नहीं जा पाईं तो दोस्त की मदद के लिए हीबा बिल्लियों संग वहां पहुंची थीं. लेकिन कुछ वजहों से नसबंदी नहीं की जा सकी. माना जा रहा है कि इसी के बाद हीबा की दो महिला कर्मचारियों संग झड़प हो गई. हीबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाथापाई करते दिख रही हैं.

वायरल हुआ वीडियो

खबर है कि जनवरी 16 को हीबा शाह बिल्लियों को लेकर पशुचिकित्सा क्लिनिक पहुंचीं. क्लिनिक की केयरटेकर ने उन्हें 5 मिनट इंतजार करने के लिए कहा, क्योंकि पहले से ही किसी की सर्जरी चल रही थी. कुछ समय बाद हीबा गुस्सा और उन्होंने स्टाफ से पूछा कि तुम्हें नहीं पता मैं कौन हूं? तुम मुझे इतनी देर इंतजार कैसे करवा सकते हो? और कोई बिल्लियों को रिक्शा से निकालने में मेरी मदद क्यों नहीं कर रहा?

Advertisement

तस्वीर: नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह

और पढ़ें: KRK ने सलमान खान पर लगाया सिद्धार्थ को सपोर्ट करने का आरोप, कहा- TV पर झूठ मत बोलिए

इसके बाद हीबा को सर्जरी के लिए मंजूरी का फॉर्म भरने के लिए कहा गया तो वे भड़क गईं. उन्होंने सिस्टम और जगह को गालियां देना शुरू कर दिया. जब स्टाफ की महिला ने उन्हें क्लिनिक से निकलने के लिए कहा तो उन्होंने महिला को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया.

वर्सोवा पुलिस ने 17 जनवरी को हीबा पर IPC के सेक्शन 323, 504 और 506 के तहत शिकायत दर्ज कर ली थी. फिलहाल इसकी जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement