Advertisement

पाकिस्तान में 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'जीवन हाथी'

भारत में बड़ रहे पाकिस्तानी आर्टिस्ट के बैन के विवाद के बीच 4 नवंबर को पाकिस्तान में रिलीज होने जा रही है इंडियन एक्टर नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'जीवन हाथी'.

नसीरुद्दीन शाह नसीरुद्दीन शाह
खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन से जुड़े विवाद को लेकर जहां बॉलिवुड बंटा हुआ नजर आ रहा है. वहीं पाकिस्तान में नसीरूद्दीन शाह के अहम रोल वाली फिल्म 'जीवन हाथी' 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ अभिनय करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना दिलपाजीर ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान में बढ़े हुए तनाव के हालात में कलाकार शांति दूत की भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement

'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक 47 साल की हिना ने कहा कि कलाकार मौजूदा राजनीतिक हालात तो नहीं बदल सकते लेकिन वो प्यार जरूर बांट सकते हैं. हिना ने कहा, 'हम सब कलाकार जो क्रिएटिव काम के लिए जाने जाते हैं, हमारा काम किसी को बदलना नहीं है, हमारा काम अंधेरे में दिया जलाना है, इस उम्मीद के साथ रोशनी फैलेगी, और रास्ता दिखेगा. हम बस वही कर रहे हैं.'

'जीवन हाथी' फिल्म का निर्माण भारत-पाक सहयोग से हुआ है जिसमें सरहद के दोनों तरफ के 12 फिल्मकारों ने योगदान दिया है. हिना ने ये भी कहा कि युद्ध सिर्फ राजनेताओं के बीच है ना कि आम लोगों में. हिना ने कहा, 'ये (भारत-पाक खिंचाव) आम आदमी की लड़ाई नहीं है और ना ही ये नफरत आम आदमी ने फैलाई है. ये सब राजनेताओं का किया है और कुछ नहीं. क्यों खुदा से डरने वाला एक इंसान ऐसे ही दूसरे इंसान से नफरत करेगा. इसका कोई कारण नहीं है.'

Advertisement

'जीवन हाथी' की कहानी फासिह बरी खान ने लिखी है. इस फिल्म का निर्देशन मीनू गौर और फरजद नबी ने किया है. ये फिल्म पाकिस्तान में 4 नवंबर को रिलीज हो रही है लेकिन भारत के थि‍एटर्स में फिलहाल इसे रिलीज नहीं किया जाएगा.

उरी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) ने बैन लगा दिया है. इम्पा के मुताबिक ये बैन दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य होने तक जारी रहेगा. उधर पाकिस्तान में भी थि‍एटर्स में भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन बंद हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement