Advertisement

'नशे सी चढ़ गई' का चढ़ा नशा, बना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी गाना

रणवीर सिंह और वाणी कपूर की 'बेफिक्रे'को भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ीसफलता न मिली हो. लेकिन यूट्यूब परसबसे ज्यादा देखे गए हिंदी गाने कारिकॉर्ड इसने बना लिया है...

रणवीर सिंह और वाणी कपूर की 'बेफिक्रे' रणवीर सिंह और वाणी कपूर की 'बेफिक्रे'
मेधा चावला
  • ,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

आदित्य चोपड़ा ने 'बेफिक्रे' से कई साल बाद डायरेक्शन में वापसी की थी. रणवीर सिंह और वाणी कपूर को लेकर बनाई गई इस फिल्म के गाने 'नशे सी चढ़ गई' ने यूट्यूब पर एक रिकॉर्ड बनाया है.

'बेफिक्रे' की शुरूआत में आने वाला यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हिंदी गाना बन गया है. इसे 230 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 'बेफिक्रे' फिल्म के लिए बनाए गए ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई है.

Advertisement

देखें ट्वीट -

वहीं रणवीर सिंह ने भी ये जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है -

बता दें कि इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया था. इसे कंपोज किया था विशाल-शेखर की जोड़ी ने. हालांकि ऐसी खबरें भी थीं कि इसे एक जापानी एनिमेटेड फिल्म Junjuo Romantica के एक ट्रैक से कॉपी किया गया था.

हिट नहीं रही थी फिल्म
आदित्य चोपड़ा ने करीब आठ साल बाद निर्देशन की बागडोर संभाली थी. 'बेफिक्रे' का प्रमोशन भी इस तरह किया गया था, जैसा आज तक किसी बॉलीवुड फिल्म का नहीं हुआ था. फिल्म में भरपूर किस और बेडसीन थे. बावजूद इसके यह अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement