Advertisement

अब 'चांदनी बार 2' की तैयारी में हैं मधुर भंडारकर

नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म चांदनी बार का सीक्वल लेकर आ रहे हैं मधुर भंडारकर.

फिल्म चांदनी बार के एक सीन में तब्बू फिल्म चांदनी बार के एक सीन में तब्बू
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

बॉलीवुड की मशहूर और नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म चांदनी बार का सीक्वल बनाए जाने की खबर है. मधुर भंडारकर ने अपनी इस हिट फिल्म के सीक्वल को बनाने का फैसला कर लिया है. इस बात की पुष्टि इस सीक्वल को प्रोड्यूस करने जा रहे शैलेष आर सिंह ने भी कर दी है.

'चांदनी बार' में एक बार फिर नजर आएंगी तब्बू!

Advertisement

खबरों के मुताबिक, साल 2005 से देश में डांस पर लगे बैन्स पर मधुर भंडराकर उस समय से रिसर्च में जुटे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर का ये रिसर्च खत्म हो गया है अब फिल्म की स्क्र‍िप्ट पर काम जारी है. जैसे ही स्क्र‍ि‍प्ट तैयार हो जाएगी फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. कहा जा रहा है इस साल के अंत तक सीक्वल की शूटिंग शुरू हो सकती है.

चांदनी बार का सीक्वल प्रोड्यूस करने जा रहे शैलेष अपने इस प्रोजैक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, मैं मधुर संग इस फिल्म पर काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं, मैंने इस फिल्म के राइट्स भी खरीद लिए हैं. अब बस फिल्म के फ्लोर पर आने का इंतजार है.

25 साल बाद तब्बू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अजय देवगन की वजह से हूं सिंगल

Advertisement

बता दें साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म चांदनी बार में तब्बू लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म के लिए तब्बू को बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. अब 17 साल बाद बनने जा रहे इस फिल्म के सीक्वल में तब्बू नजर आएंगी और फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को लेकर फिल्हाल कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement