Advertisement

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नरेश अग्रवाल की नेमप्लेट पर पोती कालिख

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल के संसद में दिए गए बयान को आधार बनाते हुए भारतीय जनता हुवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की सुबह उनके घर के बाहर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोत दी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
विकास कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल के संसद में दिए गए बयान को आधार बनाते हुए भारतीय जनता हुवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की सुबह उनके घर के बाहर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोत दी.

यहां यह बताते चलें कि बुधवार को राज्यसभा में एक बहस के दौरान सपा सांसद ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर एक बयान दिया था जिसका बीजेपी के नेताओं की तरफ से कड़ा विरोध किया गया था. सत्ता पक्ष के आक्रामक रूख की वजह से सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. उपसभापति ने नरेश अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान को संसद के रिकॉर्ड से भी बाहर कर दिया था.

Advertisement

सपा सांसद को अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी और इसके बाद ही सदन की कार्यवाही चल सकी.

मॉब लिंचिंग पर राज्यसभा में बहस के दौरान सपा सांसद नरेश अग्रवाल के बयान पर बवाल हो गया. अग्रवाल के बयान पर बीजेपी सांसद सदन में भड़क उठे और उनसे माफी की मांग की.

सपा सांसद के बयान पर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि नरेश अग्रवाल का यह बयान हिंदू धर्म का अपमान है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी सांसदों के विरोध के बाद नरेश अग्रवाल का बयान राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है. वहीं नरेश अग्रवाल ने भी अपने बयान पर खेद जाहिर किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement