Advertisement

नेशनल लेवल शूटर सिद्धू की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं

चंडीगढ़ के एक पार्क में राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज सुखमन प्रीत सिंह सिद्धू उर्फ सिप्पी सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, वहीं वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस की जांच किसी मुकाम तक नहीं पहुंची है.

सुखमन प्रीत सिंह सिद्धू उर्फ सिप्पी सिद्धू सुखमन प्रीत सिंह सिद्धू उर्फ सिप्पी सिद्धू
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

चंडीगढ़ के एक पार्क में राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज सुखमन प्रीत सिंह सिद्धू उर्फ सिप्पी सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, वहीं वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस की जांच किसी मुकाम तक नहीं पहुंची है.

सिद्धू की रविवार देर सेक्टर-27 स्थि‍त पार्क में हत्या की गई थी. शुरुआती जांच में पुलिस कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के पहलू से जांच कर रही है. सिद्धू पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के वकील भी थे. मृतक के पास से मोबाइल फोन और अन्य पहचान पत्र बरामद हुए हैं, लेकिन मौका-ए-वारदात से गोलियों का कोई खोका नहीं मिला. पुलिस अब मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल्स खंगाल रही है, जिससे कुछ सुराग मिलने के आसार हैं.

Advertisement

पुलिस को शक है कि इस हत्या में एक से अधि‍क लोगों का हाथ हो सकता है. इसके पीछे निजी दुश्मनी को कारण माना जा रहा है. सिद्धू को दो गोलियां मारी गई, जिनमें से एक उनकी छाती और दूसरी गोली चेहरे के नीचे गर्दन के पास लगी. समझा जा रहा है कि गोलियां दो अलग-अलग इम्पोर्टेड रिवॉल्वर से चलाई गईं. यही नहीं, पुलिस का यह भी मानना है कि हत्या कहीं और की गई और लाश को सेक्टर-27 में प्रेस क्लब के निकट वाली पार्क में लाकर फेंक दिया गया.

पैसों का लेन देन या प्रेम प्रसंग!
शुरुआती जांच में पता चला है कि सुखमन प्रीत सिंह सिद्धू ने कुछ लोगों से पैसा लिया था. इसके अलावा इसे प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस सिद्धू के परिजनों समेत हाई कोर्ट में उसके मुंशी सहित अन्य नजदीकियों से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

सिद्धू के एक परिजन ने कहा, 'रविवार शाम करीब 7 बजे घर से निकलते वक्त उसने कहा कि वह सेक्टर-26 में अपने किसी दोस्त से मिलने जा रहा है. इसके बाद उसका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बताने लगा और फिर हमें पुलिस ने फोन किया.'

पुलिस को लाश से करीब 200 मीटर की दूरी पर सिद्धू की ओपट्रा कार (CH04H-0032) भी मिली है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement