Advertisement

हम NDA के साथ हैं लेकिन सीटों की संख्या पर संशय: उपेन्द्र कुशवाहा

मंगलवार को दोपहर बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात जा सकते हैं. कुशवाहा की पार्टी ने तीन सीटों पर दावेदारी की है. लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान भी बिहार में हैं. वे अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के दौरे पर हैं.

उपेन्द्र कुशवाहा (Photo:Facebook) उपेन्द्र कुशवाहा (Photo:Facebook)
सुजीत झा/श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

एनडीए के सहयोगी दल उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को अपनी सीटों की संख्या संशय है. हालांक‍ि दोनों  पार्टियों ने बीजेपी और जेडीयू के बीच बराबर सीटों के समझोते वाले फॉर्मूले  का स्वागत किया है. लेकिन उन्हें लगता है कि कहीं उनकी सीटें कम न हो जायें. अभी सीटों की संख्या को लेकर एनडीए में कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन इतना तय हो गया है कि जितने सीटों पर बीजेपी लड़ेगी, उतनी सीटों पर जेडीयू अपने उम्मीदवार उतारेगी.

Advertisement

केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा बिहार के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. वो एनडीए के साथ हैं लेकिन उन्होंने कहा कि अभी सीटों की संख्या को लेकर कोई बातचीत नही हुई है. जब मैं दिल्ली जाऊंगा तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात होगी.

लगातार सम्पर्क में हैं कुशवाहा

कुशवाहा ने आगे कहा क‍ि मैं लगातार वरिष्ठ नेताओं के सम्पर्क में हूं. जिस दिन बीजेपी और जेडीयू के बीच बराबर सीटों के फॉर्मूले का ऐलान हुआ था उस दिन भी मुझे फोन आया था. उसके बाद भी फोन पर बातचीत हो रही है. 29 अक्टूबर तक बिहार में रहने का कार्यक्रम पहले से तय था. सोमवार को मैं दिल्ली जाऊंगा. उसके बाद सीटो को लेकर बातचीत मंगलवार को या फिर जिस दिन बीजेपी अध्यक्ष दिल्ली में उपलब्ध होंगे, उस दिन होगी.

Advertisement

कुशवाहा  की पार्टी ने तीन सीटों पर दावेदारी की

मंगलवार को दोपहर बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात जा सकते हैं. कुशवाहा  की पार्टी ने तीन सीटों पर दावेदारी की है. लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान भी बिहार में हैं. वे अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के दौरे पर हैं.

हम किसी को धोखा नहीं देते

चिराख ने पटना में कहा कि संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते मैं सात से अधिक सीटें चाहूंगा लेकिन गठबंधन धर्म का भी ख्याल रखूंगा. चिराग पासवान ने कहा कि हम जिस भी गठबंधन में रहते हैं,  गठबंधन धर्म का पालन करते हैं. बीजेपी के साथ भी हम गठबंधन धर्म निभा रहे हैं. हम किसी को धोखा नहीं देते. तेजस्वी यादव भी इस बात को जानते हैं. लोजपा किसी भी विकल्प के बारे में नहीं सोच रही. चिराग ने कहा कि 2019 का चुनाव तो हम एनडीए के साथ ही लड़ेंगे. अभी लोजपा के 6 सांसद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement