Advertisement

NPR के खिलाफ एक और याचिका, SC ने केंद्र को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर दाखिल एक और याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट एनपीआर की दो याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस भेज चुका है.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

  • NPR याचिका पर SC ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा
  • पहले भी केंद्र को नोटिस भेज चुका है सुप्रीम कोर्ट

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर एक और याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अपनी याचिका में तीन किसानों ने एनपीआर के अपडेशन की प्रक्रिया को शून्य घोषित करते हुए असंवैधानिक करार देने की मांग की है.

Advertisement

याचिकाकर्ता उदगार राम, बिमलेश कुमार यादव और संजय साफी ने नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 14-ए को चुनौती दी है, जिसे 2004 में एक संशोधन के माध्यम से जोड़ा गया था. यह प्रावधान केंद्र सरकार को भारत के प्रत्येक नागरिक को अनिवार्य रूप से पंजीकृत करने का अधिकार देता है और प्रत्येक नागरिक को एक राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करने का अधिकार देता है.

दूसरी ओर, इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट एनपीआर की दो याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस भेज चुका है.

याचिकाकर्ता किसानों का आरोप है कि नागरिकता कानून में बदलाव के बाद सरकार को मिला अधिकार, असल में निजता के अधिकार का उल्लंघन है.

इसे भी पढ़ें--- एअर इंडिया बेचने के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी, बोले- देशविरोधी सौदा, जाऊंगा कोर्ट

NPR प्रक्रिया पर रोक से इनकार

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हालांकि, कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर दाखिल नई याचिकाओं को लेकर केंद्र को नोटिस जारी किया है. एनपीआर पर रोक लगाने के लिए सोमवार को जनहित दायर की गई थी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- शशि थरूर बोले- CAA के बाद अगर NRC-NPR लागू हुआ तो ये जिन्ना की जीत

इस जनहित याचिका में तर्क दिया गया कि आधार में डेटा की सिक्योरिटी की गारंटी है, लेकिन नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करना) नियमावली, 2003 के तहत इकट्ठा की जा रही जानकारी के दुरुपयोग से किसी भी सुरक्षा की गारंटी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement