Advertisement

सैनी के सेलेक्शन पर गंभीर का बेदी-चौहान पर 'हमला'- जताया शोक!

सोमवार को बीसीसीआई की चयन समिति ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह नवदीप सैनी को अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए शामिल किया है.

गौतम गंभीर गौतम गंभीर
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मंगलवार को उन्होंने भारत के पूर्व खिलाड़ियों बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान को अपने निशाने पर लिया है. दरअसल, सोमवार को बीसीसीआई की चयन समिति ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह नवदीप सैनी को अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए शामिल किया है.

Advertisement

इसके बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के सदस्यों बेदी और चौहान पर हमला किया है, जिन्होंने दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम में सैनी के चयन पर आपत्ति जताई थी और उन्हें हरियाणा का होने के कारण 'बाहरी व्यक्ति' कहा था. उनकी टिप्पणियों पर कटाक्ष करते हुए गंभीर ने ट्विटर पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जताई है.

गंभीर ने पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'मैं 'बाहरी व्यक्ति' नवदीप सैनी के भारतीय टीम में चयन होने पर डीडीसीए के कुछ सदस्यों के प्रति शोक जताता हूं. मुझे बताया गया है कि काले 'आर्म बैंड (बांह पर लगाई जाने वाली काली पट्टी)' बेंगलुरु में भी 225 रुपये प्रति रोल उपलब्ध हैं. महोदय, बस याद रखें नवदीप पहले भारतीय हैं और फिर बाद में उनका डोमिसाइल (मूल निवासी) आता है.'

Advertisement

बेदी और चौहान ने जताया था विरोध

लगभग पांच साल पहले बिशन सिंह बेदी ने तत्कालीन डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली को एक पत्र लिखा था, जिसमें विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए दिल्ली की टीम में सैनी के शामिल होने पर सवाल उठाया गया था.

बेदी ने लिखा था, 'रणजी टीम को अंतिम रूप देने के लिए आज की बैठक में एक बाहरी व्यक्ति करनाल के एक तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का चयन किया गया है. इस लड़के ने पिछले साल दिल्ली में कोई क्रिकेट नहीं खेला है ऐसे में कुछ लोगों को बाहर से लाना अनुचित है और बहुत अच्छे लड़के दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.'

चयन के लिए सैनी ने गंभीर को दिया श्रेय

सोमवार को भारतीय टीम में चयन के बाद नवदीप सैनी ने बताया कि उन्हें लाल एसजी गेंद से गेंदबाजी करने का कोई अनुभव नहीं था, लेकिन गौतम गंभीर ने उनकी मदद की थी. अधिकारियों के विरोध के बावजूद सैनी दिल्ली की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. अधिकारी उन्हें हरियाणा का और बाहरी बताकर विरोध करते रहे लेकिन गंभीर ने डीडीसीए अधिकारियों से लड़कर उन्हें टीम में शामिल कराया.

सैनी ने कहा,‘मुझे हर बात पता है. मुझे मालूम है कि गौतम भैया को चयनकर्ताओं को मनाने में कितनी मेहनत करनी पड़ी. आशीष नेहरा, मिथुन मन्हास और सुमित नरवाल सभी ने मेरे लिए मेहनत की.’

Advertisement

दिल्ली की ओर से 31 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके 25 साल के नवदीप ने 96 विकेट चटकाए हैं. इस बार आईपीएल के लिए हुई नीलामी में नवदीप को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement