Advertisement

पाकिस्तानी तोहफे से फंसे सिद्धू, शिकायत दर्ज, हो सकती है कार्रवाई

नवजोत सिंह सिद्धू अब एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं और इस विवाद कारण पाकिस्तानी पत्रकार से मिला एक तोहफा है.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

पाकिस्तानी पत्रकार से मिले एक तोहफे के कारण पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं. दो पशुप्रेमियों ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो में शिकायत देकर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कथित तौर पर भूसा भरा काला तीतर रखकर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

यह पक्षी सिद्धू को एक पाकिस्तानी पत्रकार ने तब भेंट किया था जब वह करतापुर गलियारे की नींव रखने के समारोह में भाग लेने पाकिस्तान गए थे.

सिद्धू ने गत 12 दिसम्बर को भूसा भरा यह काला तीतर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भेंट कर दिया था. हालांकि पता चला है कि अमरिंदर सिंह ने वन्यजीव विभाग से यह जानकारी मांगी है कि क्या वह इस पक्षी को रख सकते हैं.

वन्यजीव कार्यकर्ता नरेश कादियान ने शुक्रवार को कहा, 'सिद्धू द्वारा वन्यजीव संरक्षण कानून का उल्लंघन किये जाने के लिए मैंने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो में शिकायत की है.'

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो पर्यावरण मंत्रालय के तहत आने वाला एक सांविधिक निकाय है और यह संगठित वन्यजीव अपराधों पर कार्रवाई करता है.

इसी तरह की शिकायज लुधियाना निवासी पशु कार्यकर्ता संदीप जैन ने भी दर्ज करायी जिसमें उन्होंने इस मामले की जांच और सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जैन ने अपनी शिकायत में कहा है कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत काला तीतर एक संरक्षित प्राणी है

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement