Advertisement

कपिल के शो में डबल मीनिंग चुटकुलों को लेकर विवादों में सिद्धू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू ने अरोड़ा के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनके मुताबिक अगर शो में अश्लीलता होती तो वो लोकप्रियता में अव्वल नहीं होता.

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को लेकर फिर विवादों में सिद्धू कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को लेकर फिर विवादों में सिद्धू
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में शिरकत को लेकर फिर विवादों में हैं. सीनियर वकील एचसी अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि सिद्धू ने 8 अप्रैल को प्रसारित शो में अश्लील और द्विअर्थी चुटकुले सुनाए. अरोड़ा ने इस सिलसिले में पंजाब के मुख्य सचिव को शिकायती चिट्ठी लिखी है.

अरोड़ा के आरोप
चिट्ठी में अरोड़ा ने शो के दौरान सिद्धू की कुछ टिप्पणियों का जिक्र किया है. उनकी नजर में ये कमेंट अभद्र और दो अर्थों वाले थे. उन्होंने पंजाब सरकार को मंत्रीपद की गरिमा और कोड ऑफ कंडक्ट की याद दिलाते हुए मांग की है कि मामले को सीएम अमरिंदर सिंह तक पहुंचाया जाए. अरोड़ा के मुताबिक सिद्धू ने आईपीसी के तहत सूचना एवं प्रौद्योगिकी एक्ट का उल्लंघन किया है. अरोड़ा ने मामले को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में उठाने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने लिखा है कि वो शनिवार को पत्नी और बेटी के साथ सिद्धू का शो देख रहे थे. इस दौरान सिद्धू के आपत्तिजनक चुटकुलों से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.

Advertisement

सिद्धू की सफाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू ने अरोड़ा के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनके मुताबिक अगर शो में अश्लीलता होती तो वो लोकप्रियता में अव्वल नहीं होता. सिद्धू का कहना था कि फलदार पेड़ पर निशाने लगते ही हैं और उन्हें बेवजह टारगेट किया जा रहा है.

हाईकोर्ट में है मामला
एचसी अरोड़ा ने बतौर मंत्री शो में शिरकत करने के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. पिछले हफ्ते हुई सुनवाई में अदालत ने पूछा था कि क्या ये एक मंत्री की नैतिकता के उल्लंघन का मामला नहीं है? कोर्ट ने इस मामले में पंजाब सरकार को नोटिस भी जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 11 मई को होनी है. इससे पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस मामले में एडवोकेट जनरल अतुल नंदा से सलाह मांगी थी. नंदा ने राय दी थी कि सिद्धू अगर शो में शिरकत करते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement