Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, मांगी ये दुआ

कांग्रेस में शामिल होने के बाद सबसे पहले नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पहुंचे. यहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए. दरबार साहब का आशीर्वाद लिया और परिक्रमा की. दरबार साहब के दर्शन करने के बाद भगवान से क्या मांगा इस बारे में नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि धर्म की स्थापना हो. धर्म भूखे को रोटी खिलाना है, रोते हुए को हंसा देना है.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

कांग्रेस में शामिल होने के बाद सबसे पहले नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पहुंचे. यहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए. दरबार साहब का आशीर्वाद लिया और परिक्रमा की. दरबार साहब के दर्शन करने के बाद भगवान से क्या मांगा इस बारे में नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि धर्म की स्थापना हो. धर्म भूखे को रोटी खिलाना है, रोते हुए को हंसा देना है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पंजाब के विकास की राह की बाधा को खत्म करना है. धर्म वो है जो कमजोरी को ताकत में तब्दील करता है. हार को जीत में तब्दील करता है. पंजाब कर्जे में है लेकिन पंजाब का जज्बा और स्वाभिमान जग गया है. सबसे बड़ा मुद्दा पंजाब में क्या होगा, इस पर नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि पंजाब में खुशहाली आए. नौजवान पीढ़ी को संस्कारों के साथ जोड़ना है. उन्होंने कहा कि जात-पात, धर्म से ऊपर उठकर गुरु घर के चारों दरवाजे खुले हैं. एक कुदरत के सभी बंदे हैं. यही आवाज यहां से निकलती है. उन्होंने कहा कि जो कर्ज में डूबा हुआ है, भय की आग में जल रहा है. सिद्धू ने कहा कि धर्म का सवाल हो तो डरना मत. कायर आदमी हर रोज 50 बार मरता है. बहादुर जीवन में एक बार मरता है.

Advertisement

जब सिद्धू से पूछा गया कि दरबार साहब से बादलों की हार मांगी या कांग्रेस की जीत . इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने एक ही कहा है, लक्ष्मी चलायमान है. यह ठहरनेवाली नहीं है. इस गुरु धर्म नगरी में अच्छाई की स्थापना हो. वक्त की पुकार गुरु सुनता है. पंजाब के विकास की हर बाधा हरो. पंजाब में जो कर्जा हो गया था वह वापस आएगा. भगवान से आशीर्वाद लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement