Advertisement

Navratri 2018: नवरात्रि पर ये अद्भुत संयोग, होगा लाभ ही लाभ

Navratri 2018: मां दुर्गा का आराधना का पर्व नवरात्रि 10 अक्टूबर 2018 बुधवार से शुरू हो रहा है. इस बार नवरात्रि में कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं जो अत्यंत शुभ फल दिलाएंगे.

Navratri 2018 (नवरात्रि 2018) Navratri 2018 (नवरात्रि 2018)
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

Navratri 2018: मां दुर्गा का आराधना का पर्व नवरात्रि 10 अक्टूबर 2018 बुधवार से शुरू हो रहा है. इस बार नवरात्रि में कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं जो अत्यंत शुभ फल दिलाएंगे.

पूरे 9 दिनों की रहेगी नवरात्रि

ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल नवरात्रि पूरे 9 दिनों की रहेगी. इस बार मां दुर्गा बुधवार को नाव पर सवार होकर आ रही हैं. नौकावाहन पर माता के आने से सर्वसिद्धि प्राप्ति होती है. पूरे 9 दिनों की नवरात्रि को भी शुभ संकेत माना जाता है. ये लगातार दूसरा साल है जब शारदीय नवरात्रि 9 दिनों की है.

Advertisement

नवरात्र में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा कैसे करें

नवरात्रि में आएंगे दो गुरुवार

इस बार नौ दिनों की नवरात्रि में दो गुरुवार आएंगे. यह अत्यंत शुभ संयोग है क्योंकि गुरुवार को दुर्गा पूजा का कई गुना शुभ फल मिलता है. नवरात्रि का शुभारंभ चित्रा नक्षत्र में हो रहा है. वहीं, नवमी श्रवण नक्षत्र में लग जाएगी. इस दिन ध्वज योग भी है.

बुधवार से शुरू हो रहे हैं नवरात्र, इस दिन होगी दो देवियों की एक साथ पूजा

नवरात्रि में राजयोग, अमृत योग और सर्वार्थ सिद्धियोग

नवरात्रि के दौरान ग्रहों की स्थिति भी बेहद शुभ है. शुक्र अपने घर में विराजमान है जोकि शुभ स्थिति है. इस बार नवरात्रि में राजयोग, द्विपुष्कर योग, अमृत योग के साथ सर्वार्थसिद्धि और सिद्धियोग का संयोग भी बन रहा है. इन खास संयोग में आराधना और किसी भी नए कार्य की शुरुआत ज्यादा फलदायी रहेगी.

इस बार 10 अक्टूबर को प्रतिपदा रवि योग, 12 अक्टूबर को चतुर्थी रवि योग, 13 अक्टूबर को पंचमी रवि योग, 14 अक्टूबर को षष्ठी रवि तथा सर्वार्थसिद्धि योग, 15 अक्टूबर सप्ती रवि योग तथा अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में तीन बुधवार खास है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement