Advertisement

Navratri 2018: नवरात्र में किस दिन, किस रंग का कपड़ा पहनना है शुभ?

(Nine Colours of Navratri 2018) नवरात्र के नौ दिनों में नौ रंगों के कपड़े पहनने और मां की पूजा करने से मिलेगा शुभ फल.

Nine Colours of Navratri 2018 Nine Colours of Navratri 2018
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

नवरात्रि (Navratri 2018, Nine Colours of Navratri 2018) का शुभारंभ होने वाला है. कहा जाता है कि नवरात्रि में रंगों का भी विशेष महत्व होता है. इस बार मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा में विशेष रंग के कपड़े धारण कर मां दुर्गा की पूजा करें. नौ दिनों में नौ रंगों के कपड़े पहनने और मां की पूजा करने का खास महत्व है.

Advertisement

नवरात्र के दिनों के अनुसार पहनें खास रंग के कपड़े (Navratri Nine days and Nine Colours):

पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. इस दिन आप पूजा में पीले रंग के कपड़े पहनें. पीला रंग पहनना खासतौर से शुभ होगा.

नवरात्र‍ि के नौ दिनों के दौरान काले रंग के कपड़े पहनना वर्जित होता है. इसलिए काले रंग के कपड़े ना पहनें.

नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्राचारिणी की पूजा होती है. इस पूजा में हरे रंग के कपड़े धारण करें.

नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. इस दिन आप ग्रे रंग के कपड़े पहन कर मां दुर्गा को खुश कर सकते हैं.

नवरात्र के चौथे दिन कूष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन आप नारंगी रंग को पहन सकते है. मां दुर्गा को नारंगी रंग पसंद होता है.

Advertisement

नवरात्र के 5वें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस दिन सफेद रंग पहनना शुभ माना जाता है.

नवरात्र के छठें दिन मां कात्यानी की पूजा की जाती है. इस दिन के लिए लाल रंग बहुत शुभ माना जाता है.

नवरात्र के 7वें दिन कालरात्रि की पूजा होती है. इस दिन कहा जाता है कि नीला रंग पहनना शुभ होता है.

नवरात्र के 8वें दिन महागौरी की पूजा होती है. इस दिन गुलाबी रंग पहनना शुभ होता है. इस दिन आप गुलाबी रंग के कपड़े पहन कर ही पूजा करें.

नवरात्र के 9वें दिन मां सिद्दात्री की पूजा की जाती है. इस दिन बैंगनी रंग पहनना बेहद शुभ होता है. इस रंग के कपड़े पहनकर ही मां की पूजा करें और कन्याओं को खिलाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement