Advertisement

नवरात्र के तीसरे दिन देवी के स्वरूप 'चंद्रघंटा' की पूजा

नवरात्र पर देश के कोने-कोने में भक्तगण मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. नवरात्र के तीसरे दिन देवी के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. माता के सिर पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है. इसी वजह से इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है.

देवी चंद्रघंटा देवी चंद्रघंटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

नवरात्र पर देश के कोने-कोने में भक्तगण मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. नवरात्र के तीसरे दिन देवी के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. माता के सिर पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है. इसी वजह से इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है.

देवी चंद्रघंटा का वाहन सिंह है. इनकी दस भुजाएं और तीन आंखें हैं. आठ हाथों में खड्ग, बाण आदि दिव्य अस्त्र-शस्त्र हैं और दो हाथों से ये भक्तों को आशीष देती हैं. इनका संपूर्ण शरीर दिव्य आभामय है. इनके दर्शन से भक्तों का हर तरह से कल्याण होता है. माता भक्तों को सभी तरह के पापों से मुक्त करती हैं. इनकी पूजा से बल और यश में बढ़ोतरी होती है. स्वर में दिव्य अलौकिक मधुरता आती है. देवी की घंटे-सी प्रचंड ध्वनि से भयानक राक्षसों आदि भय खाते हैं.

Advertisement

इस दिन गाय के दूध का प्रसाद चढ़ाने का विशेष विधान है. इससे हर तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement