Advertisement

पनामा केस में पहली बार कोर्ट में पेश हुए शरीफ, 2 अक्टूबर को तय होंगे आरोप

कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख अभी तय नहीं की है. शरीफ परिवार के खिलाफ इस्लामाबाद में एंटी करप्शन अदालत में भ्रष्टाचार के मामलों में सुनवाई चल रही है. अदालत ने पिछले हफ्ते शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) सफदर को 26 सितंबर को उसके समक्ष पेश होने के लिये कहा था.

कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
BHASHA
  • इस्लामाबाद ,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

पनामा पेपर घोटाले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मंगलवार को एंटी करप्शन अदालत में पेश हुए. शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा चल रहा है और वह सोमवार को ही विदेश से पाकिस्तान लौटे है. सुनवाई के दौरान 67 वर्षीय शरीफ ने न्यायाधीश मुहम्मद बशीर को सूचित किया कि उनकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं थी और उन्हें उनकी देखभाल करने की जरूरत है. इसके बाद उन्हें जाने की इजाजत दे दी गयी.

Advertisement

यह पेशी महज एक औपचारिकता थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आरोपी मुकदमे का सामना करने के लिये तैयार है. शरीफ करीब 10 मिनट तक अदालत में रहे. शरीफ के साथ उनके वकील ख्वाजा हारिस भी मौजूद थे जो भ्रष्टाचार के मामलों में वकील के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे. इस मामले में अदालत ने 2 अक्टूबर को शरीफ पर अभियोग लगाने का फैसला किया है.

कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख अभी तय नहीं की है. शरीफ परिवार के खिलाफ इस्लामाबाद में एंटी करप्शन अदालत में भ्रष्टाचार के मामलों में सुनवाई चल रही है. अदालत ने पिछले हफ्ते शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) सफदर को 26 सितंबर को उसके समक्ष पेश होने के लिये कहा था.

शरीफ परिवार मामले में सुनवाई की अवहेलना करते हुये 19 सितंबर को अदालत में सुनवाई के लिये पेश नहीं हुआ था. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं, वकीलों, सांसदों और कुछ मंत्रियों समेत शरीफ के सैकड़ों समर्थक अदालत परिसर में मौजूद थे. न्यायिक परिसर के आसपास सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गये थे. इससे पहले शरीफ इस्लामाबाद से सुबह करीब साढ़े आठ बजे पंजाब हाउस से अदालत में पेशी के लिये रवाना हुये थे.

Advertisement

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने बेईमानी के आरोप में 28 जुलाई को शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया था और उनके तथा उनके बच्चों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने को कहा था. इस फैसले के बाद शरीफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement