Advertisement

बाजवा को PAK सेना की कमान, पूर्व भारतीय सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह के साथ कर चुके हैं काम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को देश का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया है, वह राहील शरीफ की जगह लेंगे.

कमर जावेद बाजवा कमर जावेद बाजवा
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को देश का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया है, वह राहील शरीफ की जगह लेंगे. बलूच रेजिमेंट से ताल्लुक रखने वाले बाजवा फिलहाल पाकिस्‍तानी सेना मुख्‍यालय (जीएचक्‍यू) में प्रशिक्षण और मूल्यांकन विभाग में महानिरीक्षक पद पर कार्यरत हैं.

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक कश्‍मीर और आतंकवाद से जुड़े मसलों पर बाजवा अनुभव को तरजीह दी गई. बाजवा संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति मिशन के तहत अफ्रीकी देश कॉन्‍गो में काम कर चुके हैं, इस दौरान उनके साथ पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह भी थे. इस मिशन में बाजवा ने बिक्रम सिंह की डिवीजन में काम किया था.

Advertisement

बाजवा 29 नवंबर को अपना कार्यभार संभालेंगे, क्योंकि 29 नवंबर को वर्तमान सेना प्रमुख राहील शरीफ रिटायर्ड होंगे. पाकिस्‍तान का नया सेना प्रमुख भी जीएचक्‍यू से ताल्लुक रखता है. राहील शरीफ भी सेनाध्‍यक्ष बनने से पहले जीएचक्‍यू में पदस्‍थ थे.

दरअसल लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को पाकिस्‍तान की सेना और राजनीति में बेहद मजबूत पकड़ मानी जाती है. मौजूदा वक्त में बाजवा जीएचक्‍यू के जिस डिपार्टमेंट हैं वहीं से पाकिस्‍तानी सेना की सबसे बड़ी विंग 10 कॉर्प्‍स को कंट्रोल किया जाता है, जिसके अधीन एलओसी यानी कश्मीर स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की सुरक्षा है. खबरों की मानें तो बाजवा कश्‍मीर ऑपरेशंस पर बेहद रुचि लेते हैं और कट्टर विचारधारा के हैं.

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष पद के लिए 4 चेहरे दौड़ में थे. बाजवा के अलावा जनरल स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर हयात, मुल्तान में कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल इश्फाक नदीम अहमद और बहावलपुर कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इकबाल रामदेई दौड़ में शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement