Advertisement

सेहत सुधरते ही नवाज शरीफ फिर से जेल भेजे गए

नवाज शरीफ को एक बार फिर से आडियाला जेल भेज दिया गया है. तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

नवाज शरीफ (फाइल फोटो) नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:32 AM IST

पाकिस्तान के सज़ायाफ्ता पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सेहत में सुधार होने के बाद आज उन्हें अस्पताल से वापस आडियाला जेल भेज दिया गया.

शरीफ (68) इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) के हार्ट सेंटर में भर्ती थे. उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार की रात पाकिस्तान के सबसे बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पीआईएमएस सूत्रों ने बताया कि उनकी विभिन्न जांच की गई थी जिसमें उनकी सेहत में सुधार होने का पता चला. इसके बाद उन्हें वापस जेल भेजने का फैसला किया गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि शरीफ ने खुद भी जेल वापस जाने की इच्छा जताई थी क्योंकि वह शुरू में अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं थे. वे जेल में कैद अपनी बेटी और दामाद के कहने पर राजी हुए थे. भारी सुरक्षा व्यवस्था में उन्हें जेल वापस भेजा गया.

इससे पहले दिन में पंजाब प्रांत के गृह मंत्री शौकत जावेद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मेडिकल रिपोर्ट में उनका इलाज विदेश में कराने का कोई सुझाव नहीं दिया गया है. जावेद ने शरीफ को इलाज के लिए लंदन भेजने की अफवाहें खारिज कर दी.

डॉक्टरों के मुताबिक, शरीफ के ब्लड प्रेशर और ईसीजी की रिपोर्ट बीती रात पूरी तरह सामान्य नहीं थी. तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे शरीफ (68) और उनकी बेटी मरियम (44) रावलपिंडी की आडियाला जेल में क्रमश: 10 और सात साल की कैद की सजा काट रहे हैं. लंदन में चार आलीशान फ्लैटों की मिल्कियत से जुड़े मामले में एक जवाबदेही अदालत ने छह जुलाई को उन्हें दोषी ठहराया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement