Advertisement

नवाज ने UN में फिर छेड़ा पुराना राग, बोले- कश्मीर और सियाचिन से सेना हटाए भारत

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग छेड़ा है. पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि यूएन 1947 से अब तक कश्मीर का मुद्दा सुलझाने में नाकाम रहा है और वह इस मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं.

यूएन में संबोधन के दौरान नवाज शरीफ यूएन में संबोधन के दौरान नवाज शरीफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग छेड़ा है. पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि यूएन 1947 से अब तक कश्मीर का मुद्दा सुलझाने में नाकाम रहा है और वह इस मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं. यही नहीं, उन्होंने चार शर्तों के साथ भारत के सामने शांति की पहल की.

यूएन में अपने संबोधन के दौरान नवाज शरीफ ने कहा, 'कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी है. जरूरत है कि दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ सेना का इस्तेमाल न करें. सीजफायर का उल्लंघन न हो. कश्मीर पर बातचीत जरूरी है.'

Advertisement

नवाज शरीफ ने यूएन के मंच से शांति-वार्ता के लिए नए सिरे से पहल की बात की. उन्होंने कहा, 'मैं इस मौके पर भारत के साथ नए सिरे से अमनबहाली की पहल करता हूं.' हालांकि, नवाज शरीफ ने इस ओर भारत के सामने ये चार शर्तें भी रखीं-

1) दोनों तरफ से सीजफायर का उल्लंघन पूरी तरह बंद हो. यूएन इस पर नजर रखे.

2) कश्मीर से सेना हटाई जाए.

3) दुनिया की सबसे ऊंची चोटी सियाचिन से सेना हटाई जाए.

4) भारत और पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह से सैन्य बलों का इस्तेमाल कतई न किया जाए.

शीरफ ने अपने पूरे भाषण में 80 फीसदी बातें कश्मीर से संबंधित कही. उनका यह संबोधन ऐसे समय मे भी है, जब पाकिस्तान अध‍िकृत कश्मीर में पाक सैनिकों की बर्बरता का विडियो सामने आया है.

Advertisement

नवाज शरीफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए गरीबी बड़ा मुद्दा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे को सैन्य कार्रवाई की धमकी देना बंद कर दें. नवाज ने भारत की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बातचीत से ही किसी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा, 'आपसी टकराव से नहीं बल्क‍ि आपसी सहयोग के जरिए ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधर सकते हैं.'

'कश्मीर में मुसलमानों के अधिकारों का हनन'
नवाज शरीफ ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कश्मीर में मुसलमानों के साथ मानवाधिकार हनन हो रहा है. उन्होंने आगे कहा, '2013 में पीएम बनते ही मैंने भारत से बातचीत शुरू की, लेकिन अब भी भारत की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इसमें आम नागरिक मारे जा रहे हैं.'

आतंकवाद पर चिंता जताते हुए नवाज ने कहा कि पाकिस्तान बुरी तरह आतंकवाद से जूझ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement