Advertisement

जब लखनऊ के रेड लाइट एरिया में पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' की शूटिंग के दौरान लखनऊ के रेड लाइट एरिया में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिए कई शॉट्स.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसीलिए आजकल नवाजुद्दीन फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इंडस्ट्री में अपनी लीक से हटकर एक्टिंग का लोहा मानवाने एक्टर नवाजुद्दीन अकसर अपने किरदार में बेस्ट देने के लिए जि‍तनी कोशि‍श हो सके करते हैं. इसलिए अपनी आगामी फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' शूटिंग के लिए वह लखनऊ के रेड लाइट एरिया में भी जा पहुंचे.

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' का दमदार ट्रेलर रिलीज, देखें यंहा

लखनऊ के रेड लाइड एरिया में शूटिंग की वजह फिल्म में लोकेशन को रियल टच देना था. लेकिन ये इतना आसान नहीं था. फिल्म के सीन्स को शूट करने के लिए मेकर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई जगह रेकी के बाद ही मेकर्स ने यहां शूट करने के लिए इजाजत ली. रेड लाइट एरिया के लोगों ने भी सीन को शूट कराने में काफी मदद की. मेकर्स ने वहां के लोगों से शूटिंग में शामिल होने को कहा ताकि सीन को रियल टच दिया जा सके.

हलाला मामले पर नवाजुद्दीन बोले 'मियां कल आना'

इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाबू नाम के शूटर का रोल अदा कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने बंदूक चलाने की स्पेशल ट्रेनिंग भी ली है और साथ ही जेम्स बॉन्ड की कई फिल्में भी देखीं हैं. उनके साथ फिल्म में बांग्ला एक्ट्रेस बिदिता बाग नजर आएंगी. कुशन नंदी निर्देशित ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी बाबू नाम के कॉन्ट्रैक्ट किलर पर बेस्ड है. यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में बनी हुई है. कंटेंट को लेकर सेंसर बोर्ड ने फिल्म में पूरे 48 कट लगाए थे, हालांकि बाद में फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल (एफसीएटी) ने सिर्फ आठ मामूली कट के साथ फिल्म को मंजूरी मिल गई थी.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement