Advertisement

नवाजुद्दीन ने कहा शाहरुख, सलमान को सिर्फ मेरे को-स्टार मानें

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि वह सलमान और शाहरुख खान को एक्टिंग के मामले में अपना को स्टार मानते हैं और इसीलिए वह उनके स्टारडम के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं.

सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि वह सलमान और शाहरुख खान को एक्टिंग के मामले में अपना को स्टार मानते हैं और इसीलिए वह उनके स्टारडम के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं.

नवाजुद्दीन के पास बॉलीवुड के उन टॉप एक्टर्स की लिस्ट है, जिनके साथ वह काम करना चाहते हैं. उन्हें शाहरुख खान के साथ उनकी आगामी फिल्म 'रईस' में एक पुलिसकर्मी की भूमिका में देखा जाएगा. नवाजुद्दीन ने सलमान और शाहरुख, दोनों के साथ काम किया है. इस बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने बताया, 'जब मैं सेट पर हूं, तो शाहरुख और सलमान मेरे लिए को-स्टार हैं. मैं यह नहीं सोचना चाहता कि मैं किसके साथ काम कर रहा हूं, वरना मेरा अभिनय सही नहीं होगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि एक कलाकार के तौर पर मेरा काम बेहतरीन अभिनय करना है. आपको अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए.' नवाजुद्दीन बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के चलते सफल एक्टर्स में से एक हैं और उन्हें अब वह सुजॉय घोष की अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ भी नजर आएंगे.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement