Advertisement

कॉन्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची नवाज की 'मंटो', कब होगी भारत में रिलीज?

खबर है कि मंटो पर बनी इस फिल्म को कॉन्स फिल्म फेस्टिवल, 2018 की एक विशेष श्रेणी के लिए सेलेक्ट किया गया है. इस दिन फिल्म का प्रिमियर भी होगा.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर नंदिता दास ने एक फल्म बनाई है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में मंटो का किरदार प्ले किया है. खबर है कि इसे कॉन्स फिल्म फेस्टिवल, 2018 की एक विशेष श्रेणी के लिए सिलेक्ट किया गया है. यहां फिल्म का प्रीमियर भी होगा.

मंटो का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि सआदत हसन मर सकता है पर मंटो कभी नहीं मर सकता. ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मंटो को कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टेन रिगार्ड सेशन के लिए सिलेक्ट किया गया है.

Advertisement

नवाज के अलावा फिल्म की निर्देशक नंदिता दास ने भी ट्वीट में लिखा कि ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मंटो को ऑफिशियल सेशन- अनसर्टेन रिगार्ड के लिए चुना गया है. सारी क्रू और कास्ट के लिए ये खुशी का पल है.

फिल्म मंटो के जीवन पर आधारित है. मंटो को समाज की कुरीतियों और संकीर्ण मानसिकता के खिलाफ खुलकर लिखने के लिए जाना जाता है. उन्हें वक्त के आगे का लेखक माना जाता है और आज के समाज में भी उनकी ये छवि वैसी ही बरकरार है.

नवाजुद्दीन CDR जासूसी मामले में सिर्फ एक गवाह है: ठाणे पुलिस

फिल्म में नवाज के अलावा परेश रावल, ऋषि कपूर और रसिका दुग्गल भी हैं. फिलहाल फिल्म को भारत में कब रिलीज किया जाएगा इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement