Advertisement

गढ़चिरौली में नक्सली हमला, 1 पुलिस जवान शहीद, 19 घायल

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने सी-60 कमांडो के एक सुरंगरोधी वाहन पर बारूदी सुरंग से हमला किया. इस हमले में एक पुलिस जवान शहीद, जबकि 19 जवान घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
BHASHA
  • गढ़चिरौली,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने सी-60 कमांडो के एक सुरंगरोधी वाहन पर बारूदी सुरंग से हमला किया. इस हमले में एक पुलिस जवान शहीद, जबकि 19 जवान घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम को जिले के भामरगढ़ के समीप यह हमला तब हुआ जब सी-60 कमांडो का एक गश्ती दल इलाके से गुजर रहा था.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया हमें कुछ शुरुआती खबरें मिल रही हैं कि विस्फोट की जद में आए जवान महाराष्ट्र पुलिस के नक्सल विरोधी अभियानों को अंजाम देने वाले सी-60 बल के थे, विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बल के कर्मियों का दल इलाके में अभियान चला रहा था. उन्होंने बताया कि इससे पहले दिन में सीआरपीएफ का एक जवान और महाराष्ट्र पुलिस के दो कर्मी नक्सलियों के साथ गोलीबारी में घायल हो गए. वहां अतिरिक्त बल भेजा जा रहा है.

आपको याद दिला दें कि, 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान मारे गए और छह घायल हो गए थे. यह इस साल सुरक्षा बलों पर नक्सलियों का भीषण हमला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement