Advertisement

नोटबंदी की मियाद खत्म होते देख नक्सली जला रहे हैं पुराने नोट

नोटबंदी के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने अपने पुराने नोटों को बदलवाने की हर-संभव कोशिशें की. नोट बदले जाने की मियाद खत्म होने के बाद नक्सलियों ने अब प्रतिबंधित नोटों को जलाना शुरू कर दिया है. वहीं कांकेर में पुलिस ने एक किसान के पास से रकम खपाने के लिए नक्सलियों द्वारा दिए गए 37 लाख रुपये के पुराने नोटों को भी जब्त किया है.

खेतों में दबाकर रखे हुए थे पुराने नोट खेतों में दबाकर रखे हुए थे पुराने नोट
सुनील नामदेव
  • कांकेर,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

नोटबंदी के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने अपने पुराने नोटों को बदलवाने की हर-संभव कोशिशें की. नोट बदले जाने की मियाद खत्म होने के बाद नक्सलियों ने अब प्रतिबंधित नोटों को जलाना शुरू कर दिया है. वहीं कांकेर में पुलिस ने एक किसान के पास से रकम खपाने के लिए नक्सलियों द्वारा दिए गए 37 लाख रुपये के पुराने नोटों को भी जब्त किया है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने नोटबंदी के आखिरी दौर तक चलन से बाहर हुए 500 और 1000 के नोटों को बैंक और अन्य जगहों में खपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रकम नहीं बदल पाने के बाद नक्सली अब प्रतिबंधित नोटों को जलाने में लगे हुए हैं.

जला दिए भारी मात्रा में पुराने नोट
पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सरहद पर गढ़चिरौली से लगे वनांचल में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में पुराने नोटों को जलाए जाने की सूचना दी थी. ग्रामीणों की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच नोटों की जली हुई राख देख खबर की पुष्टि की.

खेत में छिपाकर रखे थे पुराने नोट
जिसके बाद पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कांकेर जिले के बांदे इलाके के किसान विपुल हलदर को नक्सलियों ने पुराने नोट बदलने के लिए दिए थे. पुलिस ने फौरन विपुल को हिरासत में ले लिया. विपुल की निशानदेही पर पुलिस ने खेत में छिपाकर रखे गए 37 लाख के पुराने नोट बरामद कर लिए.

Advertisement

नक्सली कमांडर ने दी थी रकम
पूछताछ में विपुल ने बताया कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भामरागढ़ दलम के नक्सली कमांडर विनय ने उसे यह पैसा बदलने के लिए दिया था. एसपी एम.एल. कोटवानी ने कहा कि आरोपी के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया, पिछले साल दिसंबर में पुलिस ने नक्सलियों की लाखों रुपये की रकम को जब्त किया गया था.

खौफ की वजह से खेतों में दबा दिए पुराने नोट
वहीं नक्सलियों ने कई ग्रामीणों को अपने पुराने नोट बदलवाने के लिए दिए थे. हालांकि पुलिस के खौफ और आयकर विभाग के सक्रिय रवैये के चलते ग्रामीणों ने इस रकम को अपने खेतों में दबाकर रखना ही मुनासिब समझा. जिसकी वजह से अब नक्सली इन प्रतिबंधित नोटों को जलाने पर मजबूर हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement