छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में मारा गया नक्सली

छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाके में एक कुख्यात नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया. मारा गया नक्सली कई घटनाओं में शामिल था.

Advertisement
नक्सलियों ने पहले पुलिस टीम पर फायरिंग की थी नक्सलियों ने पहले पुलिस टीम पर फायरिंग की थी

परवेज़ सागर / BHASHA

  • बस्तर,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराया. पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किये हैं.

बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक आर.एन. दास ने बताया कि जिले के मारडूम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरली पहाड़ी के करीब पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. मारा गया नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहा है.

Advertisement

एसपी ने बताया कि मारडूम थाना क्षेत्र से पुलिस टीम गश्त के लिए गई थी. टीम जब कोरली पहाड़ी के करीब पहुंची तभी नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

पुलिस के मुताबिक दोनों तरफ से कुछ देर तक भारी गोलीबारी हुई. उसके बाद नक्सली वहां से भाग गए. बाद में जब पुलिस ने इलाके की छानबीन की, तब घटनास्थल से एक कुख्यात नक्सली का शव और भरमार बंदूक बरामद की.

पुलिस ने मुठभेड़ की जगह से दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अभी भी इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस ने मृत नक्सली के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement