Advertisement

झारखंड में नक्सलियों ने किया पुलिस वैन पर हमला, 7 जवान शहीद

पलामू में माओवादियों ने एक बार फिर पुलिस को अपना निशाना बनाया है. छतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड़ इलाके में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट करके पुलिस की गाड़ी उड़ा दी. इसमें 7 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 6 अन्य के घायल होने की सूचना है. घटना कसियार के पास हुई.

नक्सलियों ने उड़ाई पुलिस वैन नक्सलियों ने उड़ाई पुलिस वैन
मोनिका शर्मा
  • पलामू,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

झारखंड के पलामू में माओवादियों ने एक बार फिर पुलिस को अपना निशाना बनाया है. छतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड़ इलाके में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट करके पुलिस की गाड़ी उड़ा दी . इसमें 7 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 6 अन्य के घायल होने की सूचना है. घटना कसियार के पास हुई.

नक्सलियों के हमले का शिकार हुए पुलिस के जवान हुसैनाबाद थाने में तैनात थे और नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान से लौट रहे थए. हमले के वक्त पुलिस वैन में 15 जवान सवार थे. हुसैनाबाद थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं.

Advertisement

इस इलाके में टीपीसी और माओवादियों के बीच दो दिन से मुठभेड़ चल रही थी .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement