Advertisement

गया: हाईवे के काम में लगी जेसीबी मशीनों में नक्सलियों ने लगाई आग

गया में डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे के निर्माण में लगी 5 जेसीबी मशीनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. लेवी की मांग पूरी न होने पर इस हमले को अंजाम दिया गया है. नक्सलियों ने फिर से लेवी की मांग की है.

नक्सलियों ने जेसीबी मशीनों में लगाई आग नक्सलियों ने जेसीबी मशीनों में लगाई आग
मोनिका शर्मा
  • पटना,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

बिहार के गया में नक्सलियों ने फिर से बड़ा हमला किया है. यहां के मैगरा क्षेत्र में आने वाले बिकुआ मोड़ के पास बन रहे डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे के निर्माण के काम में लगी 5 जेसीबी मशीनों में आग लगा दी गई है.

हवाई फायरिंग और कर्मचारियों से मारपीट
नक्सलियों ने न सिर्फ जेसीबी मशीनों को नुकसान पहुंचाया बल्कि हवाई फायरिंग की और बम भी फोड़े. उनका इरादा दहशत फैलाने का था. जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने हाईवे के निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी की.

Advertisement

लेवी की मांग
आग लगाने के बाद पीएलएफआई नक्सली संगठन ने एक पर्चा छोड़ा, जिसमें लेवी (वसूली) की मांग की गई है. साफ है कि लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि कितनी उगाही मांगी गई है. दरअसल ये हमला इसलिए किया गया क्योंकि पहले भी नक्सलियों ने निर्माण कंपनी से लेवी मांगी थी और मांग पूरी नहीं होने पर ये हमला किया गया है.

सड़क निर्माण कंपनी केआईपीएल का बेस कैंप डुमरिया के बिकुआ कलां में है. फूंके गए वाहनों में दो हाईवा, 2 जेसीबी और दो ट्रैक्टर शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement