
महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पुणे में उनके मकान को जब्त कर लिया गया है. धनंजय मुंडे के फ्लैट को शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक ने 70 लाख रुपये के ऋण का भुगतान न करने की वजह से जब्त किया.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैंने चुनाव से पहले बैंक के अधिकारियों से कहा था कि मैं चुनाव की तैयारी में व्यस्त हूं और चुनाव के बाद मामला सुलझाऊंगा. मैं कल फैसला करूंगा कि कार्रवाई पर क्या करना है."
धनंजय मुंडे ने विधानसभा चुनाव में परली सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे को हराकर जीत दर्ज की जो परली से बीजेपी उम्मीदवार थीं. पंकजा को धनंजय ने लगभग 30000 वोटों से हराया. धनंजय मुंडे को 121555 वोट मिले जबकि पंकजा मुंडे को 91031 वोट हासिल हुए.