Advertisement

NCP नेता की चेतावनी- शरद पवार के एक इशारे पर खाली हो जाएगी BJP

अजित पवार को मनाने की कोशिशों पर नवाब मलिक ने कहा कि हम चाहते हैं कि परिवार न टूटे. उन्होंने गलती की है. वह गलती मान लें और लौट आएं. नहीं तो अनुशासन समिति कार्रवाई करेगी.

एनसीपी नेता नवाब मलिक (Photo-IANS) एनसीपी नेता नवाब मलिक (Photo-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

  • शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन
  • हयात होटल में पहुंचे तीनों पार्टियों के 162 विधायक

महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. सोमवार को मुंबई के हयात होटल में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी ने शक्ति प्रदर्शन किया. तीनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों की परेड कराई. इनकी संख्या 162 होने का दावा किया जा रहा है. ऐसा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) व उसके सहयोगी अजित पवार गुट के 170 विधायकों का संख्याबल के दावे को गलत साबित करने के लिए किया गया. इसके बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने दुनिया के सामने बीजेपी को बेनकाब किया. नंबर नहीं, बल्कि बीजेपी ने गलत तरीके से सरकार बनाई. यह महाराष्ट्र है, गोवा या कर्नाटक नहीं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी के 105 में से 70 वह विधायक हैं, जिन्हें वह पिछले पांच साल में कांग्रेस और एनसीपी से तोड़कर ले गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमने तोड़-फोड़ शुरू की तो पवार साहेब के एक इशारे पर पूरी बीजेपी खाली हो जाएगी. अजित पवार को मनाने की कोशिशों पर नवाब मलिक ने कहा कि हम चाहते हैं कि परिवार न टूटे. उन्होंने गलती की है. वह गलती मान लें और लौट आएं. नहीं तो पार्टी की अनुशासन समिति कार्रवाई करेगी.

'आदित्य ठाकरे ने ली सोनिया गांधी के नाम पर शपथ, ये बाला साहेब की शिवसेना नहीं'

SC पहुंचा सियासी संग्राम

गौरतलब है कि महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. मंगलवार सुबह तीनों पार्टियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. लेकिन कोर्ट के फैसले से करीब 12 घंटे पहले ही इन पार्टियों ने सबके सामने अपना दम दिखाया. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में शनिवार की सुबह 8 बजे देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री व अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने को चुनौती दी गई है. फडणवीस व पवार के शपथ ग्रहण के बाद से राज्य में सियासी घमासान शुरू हो गया है.

Advertisement

इस कानून का डर दिखाकर विधायकों को पाला बदलने से रोक रही हैं पार्टियां

मौजूद रहे ये नेता

महा विकास अगाड़ी के उत्साहित दिख रहे 162 विधायकों के अलावा तीनों पार्टियों के शीर्ष नेता शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, नवाब मलिक, जितेंद्र अवहद (सभी एनसीपी से), उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे व संजय राउत (शिवसेना से) और अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण व मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस) व अन्य भी मौजूद थे. वहीं समाजवादी पार्टी के अबु आसिम आजमी भी परेड के दौरान मौजूद रहे. इस दौरान सुप्रिया सुले कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं से मिलती नजर आईं.

बीजेपी पर बरसे शरद पवार

इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जो लोग केंद्र में हैं, उन्होंने एक और राज्य में यह काम किया था. यह उनका इतिहास है. उन्होंने गलत तरीके से यह सरकार बनाई है. पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं. सबसे ज्यादा जीते विधायक यहां पर हैं. कर्नाटक, गोवा, मणिपुर में बहुमत न होते हुए भी इन्होंने पावर का दुरुपयोग कर सरकार बनाई. देश का इतिहास अब बदलेगा, जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र से होगी.

अजित पवार को लेकर पहली बार खुलकर शरद पवार ने कहा कि उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था, उन्होंने उसका दुरुपयोग किया, सबको गुमराह किया. उन्होंने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी. हमने अजित पवार को निकालने का निर्णय ले लिया है और आगे वह कोई निर्णय नहीं ले सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement