Advertisement

नागरिकता कानून: बच्चों से पत्थरबाजी करवाने वालों पर होगी कार्रवाई, NCPCR ने जारी किया निर्देश

NCPCR ने बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सभी राज्यों को दिशानिर्देश जारी किया है. अगर कोई व्यक्ति या संस्था विरोध प्रदर्शन के लिए बच्चों का उपयोग करते पाए जाएं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन (पीटीआई) CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन (पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

  • धारा 83(2) के तहत दोषियों को 7 साल सश्रम कारावास और 5 लाख रुपये का जुर्माना
  • धारा 75 के तहत दोषियों को तीन साल सश्रम कारावास या एक लाख रुपये का जुर्माना या दोनों

नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) 2019 के विरोध में असम सहित सभी पूर्वोत्तर राज्यों में हिंसक प्रदर्शन जारी है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अनुसार कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें पत्थरबाजी के लिए बच्चों का सहारा लिया जा रहा है.

Advertisement

ऐसे में आयोग ने इन बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सभी राज्यों को दिशानिर्देश जारी किया है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था विरोध-प्रदर्शन के लिए बच्चों का उपयोग करते पाए जाएं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों (DGP) को खत लिखते हुए आयोग ने कहा, 'ऐसा देखा जा रहा है कि नागरिकता कानून 2019 का विरोध करने के लिए कई लोग बच्चों का सहारा ले रहे हैं. उनसे पुलिस पर पत्थरबाजी जैसे गैरकानूनी काम भी करवाये जा रहे हैं. जो सीधे-सीधे उनके अधिकारों का उल्लंघन है. इस तरह की किसी भी गतिविधि में शामिल रहने वाले लोगों पर किशोर न्याय अधिनियम, 2016 की धारा 83(2) के तहत कार्रवाई की जा सकती है. इसके तहत दोषियों को 7 साल तक की सश्रम कारावास और 5 लाख रुपये का जुर्माना किया जा सकता है.'

Advertisement

आयोग ने ऐसे लोगों के लिए धारा 75 का भी जिक्र किया है. जिसके तहत दोषियों को तीन साल का सश्रम कारावास या एक लाख रुपये का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है. किशोर न्याय अधिनियम, 2016  के तहत इस सेक्शन में बताया गया है कि बच्चा जिसके संरक्षण में होगा, उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उसी व्यक्ति या संस्था की होगी.

क्या है राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना  बालक अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 के  अंतर्गत मार्च 2007 में की गई थी. इस आयोग का उद्देश्य 0 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में शामिल व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना है.

असम में  CAA के विरोध में हो रहा हिंसक प्रदर्शन

नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस कानून के चलते पूर्वोत्तर में काफी रोष है क्योंकि लोगों को आशंका है कि यह घुसपैठ की समस्या को बढ़ा सकता है.

असम में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन को कई स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं राजनीतिक विभाग) संजय कृष्ण  के मुताबिक, राज्य में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाएं 16 दिसंबर तक रद्द कर दी गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement