Advertisement

NCRB के चौंकाने वाले खुलासे, एक साल में 50 लाख अपराध के केस दर्ज

एनसीआरबी ने आखिरकार देशभर में 2017 में हुए अपराध का डाटा जारी कर दिया जो बेहद चौंकाने वाला है. इसके मुताबिक देशभर में संज्ञेय अपराध के 50 लाख केस दर्ज हुए, जो कि 2016 से 3.6 फीसदी ज्यादा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

  • 2016 की तुलना में अपहरण के मामले 9% बढ़े
  • हत्या के मामलों में 3.6 फीसदी की आई कमी

एनसीआरबी ने आखिरकार देशभर में 2017 में हुए अपराध का डाटा जारी कर दिया जो बेहद चौंकाने वाला है. इसके मुताबिक देशभर में संज्ञेय अपराध के 50 लाख केस दर्ज हुए, जो कि 2016 से 3.6 फीसदी ज्यादा है.

क्या कहते हैं आंकड़े?

2017 में हत्या के मामलों में 3.6 फीसदी की कमी आई है. जबकि अपहरण के मामले 9 फीसदी बढ़ गए. आंकड़ों के मुताबिक 2016 में हत्या के 30,450 मामले दर्ज हुए थे. वहीं, 2017 यह आंकड़ा 28,653 रहा. जबकि 2016 में अपहरण और फिरौती के 88,008 केस थे जो 2017 में बढ़कर 95,893 हो गए. इन मामलों में 1,00,555 लोग पीड़ित हुए.

Advertisement

दिल्ली में अपराध

दिल्ली भी अपराध से अछूता नहीं रहा. हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, झपटमारी से दिल्ली की जनता बेहाल रही. आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि दिल्ली में अब लोगों को रहने में डर लगता है. दिल्ली महिलाओं के लिहाज से सबसे ज्यादा असुरक्षित मानी जाती है लेकिन 2017 में महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध के मामले कुछ कम रहे.

बताया जा रहा है 2017 में महिलाओं के खिलाफ 13076 मामले दर्ज हुए जबकि 2016 में 15310 और 2015 में 17222 मामले दर्ज हुए थे. लेकिन इस वक्त महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या झपटमारी बनकर उभरी है. आलम ये है कि अब तो महिलाओं को घरों से बाहर निकलने में भी डर लगता है.

दिल्ली में अपराध में इजाफा

वहीं दिल्ली में अहराध में 2017 में इजाफा हुआ और एनसीआीबी के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं.  2016 के मुकाबले 2017 में दिल्ली में अपराध में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई. 2017 में दिल्ली में दो लाख से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हुए.

Advertisement

केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली में सबसे ज्यादा हत्या के केस दर्ज हुए. दिल्ली में 2017 मे हत्या के 487 मामले दर्ज हुए जबकि 2016 में हत्या के 528 मामले दर्ज हुए थे. अपहरण की बात करें तो खास बात यह है कि दिल्ली में अपहरण के मामलों में कमी आई है. 2016 में यह आंकड़ा 6619 था जो 2017 में 6095 रहा. 2017 में दिल्ली में बच्चों के खिलाफ हुए अपराध के 7852 मामले दर्ज हुए. 2017 में डकैती के 3147, चोरी के 9828, और चीटिंग के 2976 मामले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement