Advertisement

एनडी तिवारी की हालत फिर बिगड़ी, ICU में भर्ती

92 साल के एनडी तिवारी पिछले महीने चाय पीते समय बेहोश हो गए थे. ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद 20 सितंबर को मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था.

एनडी तिवारी एनडी तिवारी
परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.डी तिवारी ने शनिवार को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. दरअसल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में फिजियोथेरेपी कराये जाने के दौरान उन्होंने प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया था. उनके सहायक ने इस बात की जानकारी दी.

92 साल के एनडी तिवारी पिछले महीने चाय पीते समय बेहोश हो गए थे. ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद 20 सितंबर को मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनके सहायक ने बताया कि शाम 4 बजे जब उनकी फिजियोथेरेपी चल रही थी तब उन्होंने प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया. वहां मौजूद उनके बेटे रोहित शेखर तिवारी ने तुरंत डॉक्टरों की टीम को सूचित किया. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब है. कुछ समय पहले ही तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर रखा गया था. उस समय डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी भी दी थी कि उन्हें निमोनिया भी हुआ है.

बता दें कि एनडी तिवारी तीन बार यूपी के और एक बार उत्तराखंड के सीएम रह चुके हैं. वह ऐसे नेता हैं, जिन्होंने दो राज्यों की कमान संभाली. वहीं आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं, हालांकि विवादों में घिरने के कारण उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement