Advertisement

दाऊद पर NDA सरकार का जवाब UPA जैसा: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के संबंध में जो उत्तर इस सप्ताह के प्रारंभ में एनडीए सरकार ने दिया है, वही उत्तर मई 2013 में यूपीए सरकार ने दिया था.

राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के संबंध में जो उत्तर इस सप्ताह के प्रारंभ में एनडीए सरकार ने दिया है, वही उत्तर मई 2013 में यूपीए सरकार ने दिया था.

सप्ताह के प्रारंभ में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी द्वारा लोकसभा में इस संबंध में दिए गए एक लिखित उत्तर पर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चिंता जाहिर की. इस पर राजनाथ ने कहा कि विपक्षी सदस्यों को जवाब ठीक से समझ नहीं आया.

Advertisement

चौधरी ने कहा था कि सरकार को दाऊद के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. राजनाथ ने कहा, 'उत्तर समान था. उसके अर्थ को विपक्षी सदस्यों ने ठीक से समझा नहीं.' उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह सोमवार को एक विस्तृत बयान देंगे.

विवाद उस समय बढ़ गया, जब दाऊद के ठिकाने के संबंध में लोकसभा में हरिभाई चौधरी ने एक लिखित उत्तर में कहा था कि सरकार को उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है और एक बार उसकी ठिकाने के बारे में पता लग जाने पर सरकार उसके खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू कर देगी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement