Advertisement

दिल्ली: औरंगजेब रोड का नाम डॉ. कलाम के नाम पर करने का फैसला

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जब दिवंगत हुए, तो देशभर में उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि देने की जैसे होड़ लग गई. अब कलाम के प्रति सम्मान दिखाते हुए दिल्ली की एक सड़क को उनके नाम पर करने का फैसला किया गया है.

लोगों के दिलों में हमेशा बसे रहेंगे डॉ. कलाम लोगों के दिलों में हमेशा बसे रहेंगे डॉ. कलाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जब दिवंगत हुए, तो देशभर में उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि देने की होड़ लग गई. अब कलाम के प्रति सम्मान दिखाते हुए दिल्ली की एक सड़क को उनके नाम पर करने का फैसला किया गया है.

दरअसल, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरि ने 31 जुलाई को चिट्ठी लिखकर यह मांग की थी कि औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे कलाम रोड कर दिया जाए. अब NDMC ने औपचारिक रूप से सड़क नाम बदलकर उसे कलाम के नाम पर करने का फैसला किया है.

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट करके जनता को इस बात की बधाई दी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement