Advertisement

फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मांगा काम

गांधी, खलनायक, जाने भी दो यारों, कमजोर कड़ी जैसी फिल्मों के लिए जाने जानी वाली शानदार एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर मांगा काम.

नीना गुप्ता नीना गुप्ता
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

श्याम बेनेगल जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम कर चुकी बेहतरीन एक्ट्रेस नीना गुप्ता की काबि‍लियत से शायद ही कोई सिनेप्रेमी होगा जो वाकिफ नहीं होगा. लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके बेहतरीन अंदाज में काम मांगा है.

बिना शादी के बनी थी मां, 49 की उम्र में लिए इस एक्ट्रेस ने 7 फेरे

Advertisement

ऐसा नहीं है कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता को काम की कमी है या वो किसी आर्थ‍िक तंगी से गुजर रहीं हैं बल्कि अपने प्रोफेशन के प्रति उनके प्यार को इस पोस्ट में देखा जा सकता है. उन्होंने बड़े ही शानदार अंदाज में काम पाने के लिए गुजारिश की है. नीना ने अपनी खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं मुंबई में रहती हूं, काम करती हूं और एक अच्छी अदाकारा हूं. मैं एक बढ़िया रोल की तलाश में हूं.'

गांधी, खलनायक, जाने भी दो यारों, कमजोर कड़ी और कई आर्ट फिल्मों में नजर आईं नीना गुप्ता की इस पोस्ट को उनकी फेमस डिजाइनर बेटी मसाबा ने सराहते हुए एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया है. मसाबा ने अपनी मां के इस कदम को प्रेरणादायक बताते हुए लिखा है, मैं कुछ दिन पहले ही किसी से कह रही थी कि मुझे काम मांगने में कोई डर नहीं लगता और ना ही शर्म आती है. यह खानदानी है. मेरा कहने का मतलब 63 साल की मेरी नेशनल अवॉर्ड विनिंग मां इंस्टाग्राम का हालिया पोस्ट है. इस पोस्ट की तरह ही हमेशा मेरी मां ने मुझे काम करने की प्रेरणा दी है. उनका मानना है कि काम आपको बूढ़ा होने से रोकता है. वह हमेशा कहती आईं है कि मैंने कभी पीआर का सहारा नहीं लिया मेरा अच्छा काम ही मेरा पीआर है.'

Advertisement

नीना गुप्ता के इस पोस्ट पर ना सिर्फ उनके फैन्स को गर्व है बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी उनके इस पोस्ट की तारीफ की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement