Advertisement

NEET: जल्द करें अप्लाई, जानें- कब है आखिरी डेट और पूरा शेड्यूल

मे़डिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आवश्यक नीट में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित नीट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. आवेदन करने की आखिरी तारीख बस कुछ दिन दूर है. मेडिकल कॉलेजों में दाखिला के लिए इस परीक्षा में शामिल लेने वाले उम्मीदवार 30 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां अप्लाई करना होगा.

Advertisement

बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2018 से शुरू हुई थी. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक महीने का वक्त दिया गया था, जो शुक्रवार को खत्म होने वाला है. उम्मीदवार 30 नवंबर रात 11.50 तक नीट एग्जाम 2018 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

JEE, NEET के लिए प्रेक्टिस सेंटर्स शुरू, ऐसे देखें मॉक टेस्ट

आवेदन के बाद उम्मीदवार 14 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 के बीच इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2019 को जारी किए जा सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाएगा और जून के पहले सप्ताह में परीक्षा के नतीजे भी जारी किए जा सकते हैं..

JEE, NEET और NET के लिए 2019 से मिलेगी 'फ्री कोचिंग'

Advertisement

गौरतलब है कि पहले इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया जाता था, जो अब एनटीए की ओर से होगा. नीट एग्जाम देशभर में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए पास करना जरूरी होता है. केवल एम्स और JIPMER पुदुच्चेरी अपने यहां मेडिकल कोर्स के लिए अलग से एग्जाम लेती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement