Advertisement

NEET: 13 लाख ने दी परीक्षा, ऐसे हुई परीक्षार्थियों की चेकिंग

पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. इस दौरान मदुरै में 100 उम्मीदवार इसलिए परीक्षा में भाग नहीं ले सके, क्योंकि उन्होंने पेपर हिंदी और इंग्लिश में दिया गया जबकि उन्हें तमिल और अंग्रेजी में पेपर दिया जाना था. इस वजह से करीब 100 उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे सके.

Advertisement

काटनी पड़ी फुल स्लीव्स

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, तमिलनाडू में कई उम्मीदवारों को अपने शर्ट या टी-शर्ट की लंबी स्लीव्स को काटना पड़ा. दरअसल पहले ही बता दिया गया था कि परीक्षा में फुल स्लीव्स के कपड़े नहीं पहन सकते, इसलिए फुल स्लीव्स वाले कपड़े पहने उम्मीदवारों को अपनी स्लीव्स काटनी पड़ी. दूसरी ओर महिला उम्मीदवारों को ईयररिंग और हैयरपिन भी उतारने पड़े, जिनपर परीक्षा केंद्र में प्रतिबंध लगाया गया था.

NEET 2018: कैसा रहा पेपर, यहां पढ़ें- पूरा एनालिसिस

जल्द आएगी आंसर की

परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब आंसर शीट और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही परीक्षा की आंसर की जारी कर देगा और आंसर शीट आने के बाद आप किसी सवाल के जवाब को लेकर चैलेंज भी कर सकते हैं. इस सवाल के जवाब को लेकर चैलेंज करने पर उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी.

Advertisement

कैसा था पेपर

छात्रों ने बताया भले ही फिजिक्स सेक्शन मुश्किल था लेकिन बायो-केमेस्ट्री सेक्शन ठीक था. वहीं केमेस्ट्री को मुश्किल नहीं बल्कि लैंथी बताया. जिसके सवाल को सॉल्व करने में काफी समय लग गया. कई छात्रों ने बताया ज्यादातर सवाल NCERT से पूछे गए थे. छात्रों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री से बायो सेक्शन को  सबसे आसान बताया. वहीं छात्रों ने कहा भले ही इस बार फिजिक्स में न्यूमेरिकल के सवाल मुश्किल थे. लेकिन जिन छात्रों ने अच्छे से तैयारी की उनके लिए पेपर आसान होगा.

NEET: परीक्षा केंद्र में पेन-पेंसिल के अलावा इन चीजों पर भी रोक

इन चीजों पर था बैन

सीबीएसई ने नीट की परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए ड्रेस कोड लागू किया है जिसमें कहा गया है कि उम्मीदवार को हल्के कलर की हाफ बाजू की कमीज/शर्ट पहनकर आना था. उम्मीदवारों के कपड़ों में बड़े बटन, बैज या कोई फूल नहीं लगे होने चाहिए. उम्मीदवारों से कहा गया है कि वह परीक्षा केंद्र में जूते न पहन कर आए. जूते की जगह वह स्लीपर पहनकर आ सकते हैं. लड़कियां कंगन, अंगूठी, झुमका, कान के बुंदे, पिन, चेन, हार, बैज और ब्रोच पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं ले सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement