Advertisement

10 साल बाद भी नेहा का वही बयान, बॉलीवुड में शाहरुख और सेक्स ही बिकते हैं

नेहा धूपिया ने 10 साल पहले कहा था कि बॉलीवुड में शाहरुख और सेक्स ही बिकते हैं और 10 साल बाद भी वो अपने उसी बयान पर कायम हैं...

नेहा धूपिया नेहा धूपिया
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया का जल्द ही अपना चैट शो #NoFilterNeha आने वाला है लेकिन यह शो टीवी पर ना आकर ऑडियो मीडियम 'सावन' पर आएगा.

इस शो में नेहा बॉलीवुड के सिलेब्स से उनकी निजी जिंदगी के बारे में पूछेंगी और उनके वो राज खोलेंगी जो दर्शक नहीं जानते हैं. यहां एक अंग्रेजी वेबसाइट से हुई बातचीत के दौरान नेहा ने बहुत सी बातें शेयर की.

Advertisement

आपको बता दें 10 साल पहले नेहा ने एक स्टेटमेंट दिया था कि बॉलीवुड में सिर्फ शाहरुख और सेक्स बिकते हैं. 10 साल बाद भी नेहा की सोच नहीं बदली है. वो कहती हैं, 'बॉलीवुड में अभी भी शाहरुख और सेक्स ही बिकते हैं.'

बोल्‍ड अवतार में नेहा धूपिया |

इस शो में करण जौहर ने भी अपने बहुत से राज खोले हैं. उन्होंने कहा कि पहले सेक्स के बाद में शॉपिंग करने गया था और तो और करण ने यहां तक कह डाला कि 'नेहा के शरीर का कोई भी हिस्सा मुझे आकर्षित नहीं करता.' इस पर नेहा ने हंसते हुए कहा, 'मैंने करण को तीन बार शादी के लिए प्रपोज किया है और तीनों बार वो मेरा प्रपोजल ठुकराने के लिए बहुत से बहाने देते हैं. यह बहाना उनमें से एक है.'

Advertisement

बॉलीवुड हसीनाओं का आर्मी कनेक्शन

सिलेब्स के ऐसे खुलासे सामने आते देखकर तो यही लग रहा है कि यह शो काफी दिलचस्प होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement