Advertisement

बाॅयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में नेहा कक्कड़, लाइव शो में रो पड़ी थीं

पिछले महीने पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ का बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप हो गया था. वे इस गम को अभी तक नहीं भुला पाई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेहा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया है कि वे डिप्रेशन के दौर से गुजर रही हैं.

Neha Kakkar Neha Kakkar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

सिंगर नेहा कक्कड़ के बारे में यह खबर चर्चा में रही कि उनका बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप हो गया है. नेहा ने इस बुरे अनुभव से उबरने के लिए सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे एंजॉय करती नजर आईं. नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पेज को देखकर कहा जा सकता था कि वे ब्रेकअप के गम से उबर गई हैं. लेकिन हाल ही में नेहा कक्कड़ की इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आई है, जो अलग ही दिशा की ओर इशारा करती है. नेहा कक्कड़ ने स्वीकार किया है कि वे डिप्रेशन में हैं.

Advertisement

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है 'हां, मैं डिप्रेशन में हूं. इस दुनिया के सभी नेगेटिव लोगों का शुक्र‍िया. आप लोग मुझे जिंदगी का सबसे खराब दौर देने में सफल रहे. मुबारक हो, आप कामयाब रहे. मैं आपको एक बात स्पष्ट करना चांहूगी कि ऐसा किसी एक या दो लोगों की वजह से नहीं है, ये उस दुनिया की वजह जो मुझे मेरी पर्सनल लाइफ भी जीने नहीं दे रहे हैं.' इस तरह नेहा कक्कड़ ने उनकी पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी लेने वाले लोगों को भी जवाब दिया. हालांकि नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपने अगले शो के बारे में भी जानकारी दी है.

बता दें, नेहा और हिमांश बीते 4 साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो साथ में किया था. तभी से उनके रिलेशन में होने का पता चला. नेहा और हिमांश ने इंडियन आइडल के मंच पर अपने प्यार का इजहार किया था. लेकिन कौन जानता था कि 4 साल का ये रिश्ता ऐसे मोड़ पर आकर टूटेगा.

Advertisement

नेहा कक्कड़  ने हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी थी. नेहा कक्कड़ ने लिखा था, ''मुझे नहीं पता था इस दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं. खैर सब कुछ गंवा के होश में अब आए, तो क्या किया... मैंने अपना सब कुछ दे दिया और मुझे बदले में मिला... मैं बता नहीं सकती कि क्या मिला'' बता दें, इंडियन आइडल के सेट पर भी हिमांश कोहली आ चुके हैं, जहां दोनों ने अपनी फीलिंग शेयर की थी. नेहा कक्कड़ इस शो में जज थीं.

ब्रेकअप के बाद नेहा, हिमांश के बारे में बात नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में हिमांश के बारे में बात करने से मना कर दिया था. सिंगर ने एक्स को पहचानने से भी इंकार किया था. उन्होंने कहा था- कौन हिमांश? आप किसकी बात कर रहे हैं. मैं किसी हिमांश नाम के इंसान को नहीं जानती. बता दें कि नेहा पिछले दिनों एक लाइव शो के दौरान अपने ब्रेकअप को यादकर रो भी पड़ी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement