![मोदी जैकेट पहने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन [फोटो- ट्विटर]](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/201810/modi750_1540985102_749x421.jpeg?size=1200:675)
नेहरू जैकेट बनाम मोदी जैकेट सुर्खियों में है, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर पूछा है कि अभी तक तो उन्होंने नेहरू जैकेट के बारे में सुना था. यह मोदी के नाम की कब से हो गई. अब्दुल्ला ने जैकेट का नाम बदलने पर आश्चर्य व्यक्त किया. दरअसल बुधवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री को जैकेट भेजने के लिए धन्यवाद दिया.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि अभी कुछ दिन पहले भारत यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि वह इन जैकेट में काफी शानदार लगते हैं. इसके बाद भारत के मोदी ने उन्हें कुछ जैकेट भेजे हैं. ये सभी भारतीय परंपरा के आधुनिक जैकेट हैं, जो 'मोदी जैकेट' के नाम से मशहूर हैं. मून नो जो फोटो ट्वीट की है उसके लेबल पर मोदी का नाम साफ दिखाई दे रहा है.
इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में कहा है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को जैकेट भेजना अच्छी बात है लेकिन इसे भेजने के पहले मोदी अपने नाम का लेवल क्यों नहीं हटा सके. अब्दुल्ला ने लिखा है कि जबसे उन्होंने होश संभाला है इस जैकेट को नेहरू जैकेट के रूप में जाना है. लेकिन कोरियन राष्ट्रपति को जो जैकेट भेजी गई है उसमें मोदी के नाम का लेबल लगा हुआ है. 2014 के पहले इसका कोई अस्तित्व नहीं था. ऐसा नहीं है कि केवल उमर अब्दुल्ला ने इस पर टिप्पणी की है. ट्वीटर पर कई अन्य लोगों ने भी नेहरू जैकेट का नाम बदलने पर टिप्पणी की है.
सियोल शांति पुरस्कार मिलने के बाद बधाई देने पर भी कोरिया के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. दक्षिण कोरिया की प्रथम लेडी किम जुंग शूक अगले हफ्ते 4 दिन के भारत दौरे पर आ रही हैं. ऐेसा माना जा रहा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी से मिल सकती हैं,