Advertisement

नील नि‍तिन मुकेश को मिला अमेरिकन टीवी सीरीस 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का ऑफर

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश पहले से ही 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान संग काम करने को लेकर चर्चा में थे कि अब उनकी झोली में एक और नया बड़ा हॉलीवुड प्रोजैक्ट आ गया. जी हां नील नितिन मुकेश को मशहूर अमेरिकन टीवी सी‍रीस 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में काम करने का ऑफर मिला है.

नील नितिन मुकेश नील नितिन मुकेश
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश पहले से ही 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान संग काम करने को लेकर चर्चा में थे कि अब उनकी झोली में एक और नया बड़ा हॉलीवुड प्रोजैक्ट आ गया. जी हां नील नितिन मुकेश को मशहूर अमेरिकन टीवी सी‍रीस 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में काम करने का ऑफर मिला है.

Mumbai Mirror को दिए गए इंटरव्यू में नील नितिन मुकेश ने इस बारे में खुलासा किया है. नील ने इस अखबार को दिए गए इंटरव्यू में नील ने फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में उन पर फिल्माए गए रॉयल किरदार के लिए शुक्रिया अदा किया. इस किरदार में उन्होंने कई एक्शन और फाइटिंग सीन्स को अंजाम दिया है जिसे डायरेक्ट किया है जाने माने फिल्म एक्शन डायरेक्टर ग्रेग पॉवेल ने.

Advertisement

ग्रेग पॉवेल कई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों जैसे Avengers: Age of Ultron, Fast and Furious 6 और Harry Potter series जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं और वह फिलहाल 'गेम्स ऑफ थ्रॉन्स' के लिए भी स्टंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. नील ने कहा, ग्रेग ने 'प्रेम रतन धन पायो' में तलवारबाजी के दो सिक्वेंस को डायरेक्ट किया है. जिसके लिए मुझे करीब एक महीने तक ट्रेनिंग दी गई. मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और मेरी मेहनत देखकर इस फिल्म के क्लाइमैक्स शूट के दौरान उन्होंने मुझे 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' में काम करने का ऑफर दिया. नील इस ऑफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं उन्होंने बताया कि इस अमेरिकन सीरीज की प्रोडक्शन टीम से इस महीने के अंत में बाकी की बातचीत होने की उम्मीद है.

Advertisement

जब नील से यह पूछा गया कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जमकर न्यूडिटी और सेक्स सीन के लिए भी मशहूर है तो क्या वह इसके लिए सहज हैं? इस सवाल पर नील ने कहा, 'मैं जेल फिल्म के लिए न्यूड हो चुका हूं, तो इसके लिए क्यों नहीं हो सकता, अगर मेरे किरदार में इस तरह के सीन की डिमांड होगी तो मुझे कोई आपत्त‍ि नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement