Advertisement

चीन के उकसावे पर नेपाल बना रहा है 200 नई BOP, लिपुलेख के पास हेलीपैड का काम शुरू

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नेपाल ने अब तक अपने इलाके खलंगा, छांगरु और झूलाघाट के बाद पंचेश्वर के रोलघाट में भी बीओपी बनाकर वहां सशस्त्र प्रहरी फोर्स के जवानों की तैनाती कर दी है. यही नहीं नेपाल लिपुलेख के पास भी नई बीओपी बना रहा है.

नेपाल ने बढ़ाई सीमा पर चौकसी (प्रतीकात्मक तस्वीर) नेपाल ने बढ़ाई सीमा पर चौकसी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

  • नेपाल ने बॉर्डर पर शुरू किया आउट पोस्ट बनाने का काम
  • नेपाल, लिपुलेख के पास भी नई बीओपी बना रहा है

चीन एक ओर पाकिस्तान को पूरी तरीके से मदद करने में जुटा हुआ है तो दूसरी तरफ नेपाल को भी उकसाने में लगा हुआ है. सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है कि नेपाल ने चीन के उकसावे में आकर कई जगह भारत-नेपाल बॉर्डर पर अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है. नेपाल ने पूरे बॉर्डर पर अपनी तरफ 200 से ज्यादा नई बॉर्डर आउट पोस्ट बनाने का काम तेज कर दिया है, ये काम नेपाल पहले नहीं कर रहा था.

Advertisement

आजतक को गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नेपाल ने अबतक अपने इलाके खलंगा, छांगरु और झूलाघाट के बाद पंचेश्वर के रोलघाट में भी बीओपी बनाकर वहां सशस्त्र प्रहरी फोर्स के जवानों की तैनाती कर दी है. यही नहीं नेपाल लिपुलेख के पास भी नई बीओपी बना रहा है.

भूमि पूजन में भारत का हर हिस्सा होगा, सुरक्षा के होंगे अभूतपूर्व इंतजाम: चंपत राय

जानकारी ये है कि पूरे भारत-नेपाल बॉर्डर पर हमारे देश की बॉर्डर गार्डिंग फोर्स (एसएसबी) तैनात है जिसकी 500 बीपीओ हैं. नेपाल भी भारत की बराबरी करने में जुटा है और उसने भी 400 से 500 बीओपी अपने एरिया में बनाना शुरू कर दिया है. सुरक्षा महकमे के सूत्रों में बताया कि अभी पूरे बॉर्डर पर नेपाल की सिर्फ 130 बीओपी है. इन दिनों नेपाल जिस तरीके से इतनी भारी संख्या में अपनी तरफ बीओपी बना रहा है ये खतरनाक संकेत की ओर इशारा करते हैं.

Advertisement

भारत-नेपाल बॉर्डर के उस पार कई हेलीपैड की जगह देखी गई

सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन और सीमा विवाद के बीच नेपाल ने अपनी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. नेपाल के झूलाघाट स्थित सीमा पुल पर अस्थाई चौकी खोलकर जवानों की तैनाती भी कर दी है. सूत्रों ने बताया है कि झूलाघाट में बीओपी पर एपीएफ के दो दर्जन से ज्यादा जवान तैनात हो चुके हैं. पुल के पास सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) का अस्थाई बंकर बन रहा है.

पंचतत्व में विलीन हुए राज्यसभा सांसद अमर सिंह, बेटियों ने दी मुखाग्नि

आजतक को सूत्रों ने बताया कि बीते दिनों लिपुलेख के पास नेपाल गरबाधार और झांगरू में दो हेलीपैड्स बना लिए हैं. जिसमें भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कई हेलीकॉप्टर की सॉरटीज़ देखी हैं. इसके अलावा भारत-नेपाल बॉर्डर के उस पार कई हेलीपैड की जगह देखी गई है और कई जगह पर निर्माण कार्य भी चल रहा है.

सुरक्षा एजेंसियों ने जानकारी दी है कि नेपाल 'सुस्ता' में भी एक हेलीपैड बना रहा है. ये एरिया बिहार के पूर्वी चंपारण के नजदीक पड़ता है. ये एरिया बाढ़ प्रभावित एरिया है, डिस्प्यूटेड लैंड है. नेपाल यहां भी चालाकी से हेलीपैड बना रहा है. सूत्रों के मुताबिक, नेपाल एक और हेलीपैड त्रिवेणी में आर्मी कैंप के पास बना रहा है. साथ ही उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सामने नवलपरासी में भी हेलीपैड बना रहा है जो सीमा से तकरीबन 10 किमी की दूरी पर है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement