Advertisement

भारत से ड्रॉ खेलकर नेपाल फुटबॉल के फाइनल में

मौजूदा चैंपियन भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को नेपाल के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला. इससे नेपाल लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह सुरक्षित करने में सफल रहा.

फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश से जीतना होगा फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश से जीतना होगा
अभिजीत श्रीवास्तव
  • शिलांग,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

मौजूदा चैंपियन भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को नेपाल के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला. इससे नेपाल लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह सुरक्षित करने में सफल रहा.

दो दिन पहले श्रीलंका के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज करने के बाद भारत आज एक भी गोल करने में नाकाम रहा. उसने मालदीव के खिलाफ शुरुआती मैच भी गोलरहित ड्रॉ खेला था. दूसरी तरफ नेपाल ने यह पहला ड्रॉ खेला है तथा दो जीत और एक ड्रॉ के साथ वह सात अंक के साथ फाइनल में पहुंच गया है.

Advertisement

भारत के पांच अंक हैं और उसे आखिरी मैच में शनिवार को बांग्लादेश (छह अंक) से खेलना है. इस मैच से दूसरा फाइनलिस्ट तय होगा. फाइनल 15 फरवरी को खेला जाएगा. नेपाल के कोच ध्रुव बहादुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम चाहते हैं कि फाइनल में हमारा सामना बांग्लादेश से हो. भारत मजबूत टीम है और उसने हमें दबाव में रखा.’

स्टार फुटबॉलर ग्रेस घायल
मैच के दौरान भारत की ओर से टॉप स्कोरर ग्रेस डांगमेइ के चोटिल होने से टीम को करारा झटका लगा. ग्रेस बांग्लादेश के खिलाफ निर्णायक मैच नहीं खेल सकेगी. श्रीलंका के खिलाफ दो गोल करने वाली ग्रेस को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. उसकी जगह बाला देवी ने बाकी का मैच खेला.

भारतीय टीम के मुख्य कोच साजिद दर ने कहा, ‘उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. अभी उस पर अपडेट नहीं मिला है लेकिन हम कोई जोखिम नहीं लेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement