Advertisement

नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन से कई गांवों में भारी तबाही

नेपाल में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत होने की खबर है. ये प्राकृतिक आपदा नेपाल के पश्चिमी हिस्से में आई है. मृतकों की संख्या बढने की आशंका है.

aajtak.in
  • काठमांडू,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

नेपाल में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत होने की खबर है. ये प्राकृतिक आपदा नेपाल के पश्चिमी हिस्से में आई है. मृतकों की संख्या बढने की आशंका है.

पोखरा इलाके की घटना
नेपाल के गृह मंत्रालय के अनुसार राजधानी काठमांडू से 200 किलोमीटर दूर दक्षिण में पोखरा के समीप दो गांवों में भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन की चपेट में आकर कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 22 मकान ध्वस्त हो गए.

बचाव अभियान में दिक्कत
खराब मौसम और दुर्गम इलाका होने के कारण प्रशासन की ओर से बचाव अभियान में भी दिक्कतें आ रही हैं. ये गांव पहाड़ी इलाकों में बसे हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश के कारण इन गांवों को जोड़ने वाले पुल के बह जाने के कारण भी लोगों की जान गई है.

भूकंप के बाद और तबाही की आशंका
बरसात के मौसम में नेपाल के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं. इसके अलावा मैदानी इलाकों के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. गौरतलब है कि नेपाल में इस वर्ष आए विध्वंसकारी भूकंपों के कारण सरकार को मॉनसून के दौरान और अधिक भूस्खलन होने की आशंका है. इन भूकंपों में नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement