Advertisement

नेपाल में सियासी भूचाल: PM केपी ओली की गैरमौजूदगी में हुई पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक

नेपाल में एक तरफ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. और दूसरी ओर कम्युनिस्ट पार्टी ने केपी ओली की गैर मौजूदगी में ही बैठक शुरू कर दी.

बिना केपी ओली के हुई बैठक बिना केपी ओली के हुई बैठक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

  • नेपाल में राजनीतिक हलचल तेज
  • कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी की बैठक शुरू
नेपाल में इस वक्त राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पिछले काफी दिनों से प्रधानमंत्री केपी ओली के इस्तीफे को लेकर मांग की जा रही थी. इस बीच गुरुवार को उन्होंने राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात की. जब केपी ओली ये मुलाकात और कैबिनेट के साथ मंथन कर रहे थे. तभी दूसरी ओर उनकी गैर मौजूदगी में कम्युनिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक चल रही थी.

काठमांडू में गुरुवार को प्रधानमंत्री केपी ओली की गैर मौजूदगी में ये बैठक हुई. बता दें कि इस कमेटी में केपी ओली गुट और प्रचंड गुट के सदस्य हैं, इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड यहां पर मौजूद रहे.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे से इतर केपी ओली के पार्टी प्रमुख से इस्तीफे की मांग भी हो रही थी. पार्टी की ओर से आरोप लगाया जा रहा था कि वह प्रधानमंत्री रहते हुए कई गलत फैसले ले रहे हैं और पार्टी पर भी उसका प्रभाव दिख रहा है.

नेपाल में PM ओली की कुर्सी खतरे में, राष्ट्रपति से मिले, कैबिनेट बैठक शुरू

दरअसल, भारत के साथ शुरू हुए नक्शा विवाद और उसके बीच चीन से बढ़ती हुई करीबी के दौरान केपी ओली का आंतरिक विरोध शुरू हो गया था. ऐसे में अब हर किसी की नजर है कि इस राजनीतिक बैठक में क्या फैसला लिया जाता है.

नए कार्यकाल में नेपाल की दोनों कम्युनिस्ट पार्टियों ने एक साथ आकर सरकार बनाई थी और कार्यकाल दर कार्यकाल पीएम पद पर बात बनी थी. लेकिन, अब जब हालात बिगड़ रहे हैं तो ओली का विरोध शुरू हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement