Advertisement

नेपाल के पीएम ओली ने तीन भाषाओं में दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के अवसर पर गुजराती में ट्वीट कर बधाई दी है. ये तीनों ट्वीट अलग अलग भाषाओं में हैं. ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को हिन्दी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा में ट्वीट कर बधाई दी है.

पीएम मोदी और नेपाल के पीएम केपी ओली पीएम मोदी और नेपाल के पीएम केपी ओली
सुजीत झा
  • पटना,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

  • भारत और नेपाल के बीच मजबूत रिश्तों की उम्मीद जताई
  • हिन्दी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा में ट्वीट कर बधाई दी

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के अवसर पर गुजराती में ट्वीट कर बधाई दी है. ये तीनों ट्वीट अलग अलग भाषाओं में हैं. ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को हिन्दी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा में ट्वीट कर बधाई दी है.

Advertisement

अपने ट्विटर संदेश में नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने मोदी के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की है. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया है कि मोदी के साथ मिलकर वो नेपाल और भारत के संबंधों को और मजबूती प्रदान करेंगे.

 हाल ही में नेपाल और भारत के बीच बने पेट्रोलियम पाइप लाइन के उद्घाटन समारोह में मोदी और ओली ने एक दूसरे को मेरे प्रिय मित्र कहकर संबोधित किया था.

बता दें कि नेपाल भारत का सबसे प्रिय पड़ोसी देश रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में दोनों देश में वो पहले वाला प्रेम नहीं दिखता. नेपाल में भारत विरोधी मुहिम को सरकार की तरफ से हवा मिलती रहती है. दोनों देशों के सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों को कमजोर करने का लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं. नेपाल पर चीन का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. इन सबके बीच ओली की ये बधाई भविष्य में कुछ अच्छा होने का संदेश देती दिख रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement