
नेपाल के राष्ट्रीय चैनल ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करने वाले एक टीवी शो के प्रसारण पर रोक लगा दी है. सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री दो बार नेपाल की यात्रा कर चुके हैं. मोदी ने दी, संविधान बनाने की सलाह
नेपाल टेलीविजन (एनटीवी) ने टीटो सत्य (कड़वा सच) नाम के शोक के 576वें एपिसोड को वापस ले लिया. इस गुरुवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में मोदी पर व्यंग्य किया था, लेकिन इसका प्रसारण रोक दिया गया. एनटीवी के प्रोग्राम डायरेक्टर प्रकाश जंग करकी ने बताया, 'यह कोई बड़ा मामला नहीं था. एडिटोरियल टीम इसका एक छोटा सा हिस्सा हटाना चाहती थी. लेकिन इसके लिए पर्याप्त समय नहीं था, इसलिए ऐन मौके पर इसका प्रसारण रोक दिया गया.'
हालांकि खबरों के मुताबिक, शो का एपिसोड मोदी के कार्टून की वजह से रोका गया. मोदी बीते 17 साल में पहली बार नेपाल दौरे पर जाने वाले प्रधानमंत्री बने थे.