Advertisement

जब पहाड़ों पर बोझ लेकर चलने वाले कुली ने माउंट एवरेस्‍ट को जीता

माउंट एवरेस्‍ट को सबसे पहले फतेह करने वाले दो लोगों में से एक तेनजिंग नॉर्गे ने एवेरस्‍ट जीतने के बाद कहा था, 'यह एक लंबा सफर रहा है, पहाड़ों पर बोझ लेकर चलने वाले कुली से लेकर मेडल लगा कोट पहनने वाले तक'. जानें उनके बारे में रोचक फैक्‍ट.

Tenzing reach Everest summit Tenzing reach Everest summit

माउंट एवरेस्‍ट को सबसे पहले फतेह करने वाले दो लोगों में से एक तेनजिंग नॉर्गे हैं, इनका जन्‍त 29 मई 1914 को हुआ था.

1. तेनजिंग नॉर्गे की जीवनी को 1955 में टाइगर ऑफ द स्‍नो में पब्लिश किया गया था.
2. टाइम मैगजीन ने उन्‍हें 20वीं सदी के 100 सबसे असरदार लोगों की सूची में शामिल किया.
3. 1959 में उन्‍हें पद्म भूषण से नवाजा गया.  
4. अपनी सफलता को हासिल करने के बाद उन्‍होंने कहा था 'यह एक लंबा सफर रहा है, पहाड़ों पर बोझ लेकर चलने वाले कुली से लेकर मेडल लगा कोट पहनने वाले तक'

एवरेस्‍ट से जुड़े रोचक फैक्‍ट:
1. अब तक 19 भारतीयों ने एवरेस्‍ट पर चढ़ने में सफलता हासिल की.
2. यहां पहुंचने के लिए 18 रास्‍ते मौजूद हैं.
3. एवरेस्‍ट की चोटी पर जाने के 10 में से 1 सफल अभियान ऐसा रहा जिनका अंत मौत से हुआ.
4. इस चोटी पर पहुंचने के लिए एक व्‍यक्ति का खर्च 80 लाख रुपये है.
5. यहां पहुंचने के लिए दो महीने का समय लगात है.
6. प्रेम दोरपी शेरपा और मोनी मुलेपति पहला ऐसा जोड़ा था, जिसने 20 मई 2005 में एवरेस्‍ट की चोटी पर शादी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement